Ghulam Nabi Azad: बैकफूट पर गुलाम नबी आजाद, पुराने बयान पर दी सफाई, बोले-‘हिन्दुस्तान में तलवार के दम पर नहीं आया इस्लाम

Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने अपने पुराने बयान पर सफाई दिया है। उन्होंने अपने ‘हिंदू धर्म से धर्मांतरित मुसलमान‘ वाले बयान पर सफाई हुए कहा है कि मैंने जो कहा था, उसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया गया, जिसकी वजह से जनता में भ्रम हो गया।

Update:2023-08-20 11:24 IST
Ghulam Nabi Azad (photo: social media )

Ghulam Nabi Azad: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अपने पुराने बयान को लेकर बैकफूट पर आ गए हैं। उन्होंने अपने ‘हिंदू धर्म से धर्मांतरित मुसलमान‘ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने जो कहा था, उसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया गया, जिसकी वजह से जनता में भ्रम हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वह हिंदू-मुसलमान के इतिहास के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया में और हिंदुस्तान में भी इस्लाम कभी भी तलवार के बल पर नहीं आया है बल्कि मोहब्बत, प्यार और पैगाम के जरिए आया है। बदकिस्मती से इस चीज को रिकॉर्ड नहीं किया गया है।

आजाद ने कहा, ‘‘दरअसल मैं हिंदू-मुसलमान के इतिहास के बारे में बोल रहा था। मैं ये भी बोल रहा था कि कुछ लोग जो हमेशा कहते हैं कि मुसलमान बाहर से आए हैं। जिसका मैं हमेशा तर्क देता हूं कि बहुत ही कम मुस्लिम बाहर से आए हैं। ज्यादातर हिंदुस्तानी मुसलमान हैं। दुनिया में और हिंदुस्तान में भी इस्लाम कभी भी तलवार के बल पर नहीं आया है बल्कि मोहब्बत, प्यार और पैगाम के जरिए आया है। बदकिस्मती से इस चीज को रिकॉर्ड नहीं किया गया है।‘‘

हमारे मुल्क में हिंदू धर्म बहुत पुराना

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने ये भी बताया था कि हमारे मुल्क में हिंदू धर्म बहुत पुराना है और यह हकीकत है क्योंकि इस्लाम ने हमारे मुल्क में जन्म नहीं लिया बल्कि यहां फैला है। जैसे कि दुनिया में इस्लाम धीरे-धीरे कई सदियों में फैला। इस बात को रिकॉर्ड नहीं किया कि जहां मैंने कहा कि अगर इस्लाम को देखें तो हजरत आदम के जमाने से शुरू हुआ था, वो पहले इंसान थे, जिन्हें अल्लाह ने पैदा किया था। उनके जमाने से और दुनिया की कयामत तक इस्लाम जिंदा रहेगा।‘‘

गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर राजनीति का गरमाना तय है। अब विरोधी इस पर निशाना तो साधेंगे ही।

Tags:    

Similar News