कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद का बड़ा ऐलान- 'जम्मू कश्मीर लौटकर बनाऊंगा अपनी पार्टी'
गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि, वो जम्मू-कश्मीर लौटेंगे और अपनी पार्टी बनाएंगे। इस दौरान आज़ाद ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों को निराधार बताया।
Ghulam Nabi Azad to Form Own Party : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्ने के पत्र के साथ अपना इस्तीफा भी भेजा। गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ने के ऐलान के साथ ही कयासों का दौर शुरू हो गया। मगर, इस बीच आज़ाद का ताजा बयान आया है। उन्होंने कहा, कि वो जम्मू-कश्मीर लौटेंगे और अपनी पार्टी बनाएंगे।
गुलाम नबी आज़ाद ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की खबरों को निराधार बताया। इन ख़बरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मेरे विरोधी पिछले तीन सालों से कह रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा रहा हूं। यहां तक कि उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया था।'
आज़ाद- राष्ट्रीय स्तर पर भी देखेंगे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने एक खबरिया चैनल से विशेष बातचीत में ये बातें कही। आज़ाद ने कहा, 'वो जम्मू-कश्मीर पहुंचकर नई पार्टी बनाएंगे। साथ ही उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति वाया जम्मू कश्मीर लौटने के भी संकेत दिए। गुलाम नबी ने कहा, कि मैं जम्मू भी जाऊंगा और कश्मीर भी। जम्मू-कश्मीर में हम अपनी पार्टी बनाएंगे। इसके बाद नेशनल लेवल भी पर भी देखेंगे।'
'बीजेपी वाले फोन क्यों करेंगे, हम उस पार्टी में थोड़ी हैं..'
इस बीच जब पत्रकार ने गुलाम नबी आज़ाद से पूछा कि, क्या बीजेपी में शामिल होंगे? इस पर उनका जवाब था, 'मेरे विरोधी यह बात 3 वर्षों से मेरे बारे में बता रहे हैं। उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया था।' मगर, जब आज़ाद से पूछा गया कि क्या उन्हें बीजेपी की तरफ से किसी का फोन आया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मुझे क्यों फोन करेंगे हम बीजेपी में थोड़ी हैं?'
सभी दलों का सम्मान मिला
हालांकि, इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा, कि 'मेरे रिश्ते सभी पार्टियों से अच्छे रहे हैं। हमने कभी किसी को अपशब्द नहीं कहा। हम सभी दलों के लोग हमें सम्मान करते हैं। सभी दलों का मेरे प्रति सम्मान भाव रहा है।