मात्र 9,999 में जियोनी ने पेश किया बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें किन खूबियों से है लैश?
नई दिल्ली: दुनियाभर में अपने दमदार हैंडसेट से पहचान बनाने वाली स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने अभी कुछ महीने पहले P7 मैक्स लॉन्च किया था और अब इस कंपनी ने अपना नया p सीरीज स्मार्टफोन जियोनी P7 इंडिया में लॉन्च कर दिया है। जियोनी P7 की कीमत 9,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन पूरे इंडिया में रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स पर सेलिंग के लिए अवलेबल रहेगा।
मार्केट में जियोनी P7 व्हाइट, लैटे गोल्ड, ग्रे कलर वैरिएंट में अवलेबल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो होगा, जो कंपनी के OS Amigo 3.2 पर बेस्ड होगा। इस फोन की स्क्रीन 5 इंच है और इसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
आगे की स्लाइड में जानिए और क्या हैं जियोनी P7 की खूबियां
प्रोसेसर के मामले में भी यह काफी अच्छा है। इसमें 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है। जबकि जियोनी P7 में 16GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए यह एक बेहतर फोन है इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन अवलेबल हैं। जियोनी P7 में 2300mAh की बैट्री दी गई है।