सर्विलांस पर राजभवन: हिल गई पूरी सरकार, राज्यपाल ने दी कड़ी चेतावनी
पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तकरार किसी से छिपी नहीं है। अब इन मतभेदों के बीच जगदीप धनखड़ ने बड़ा बयान दिया है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तकरार किसी से छिपी नहीं है। अब इन मतभेदों के बीच जगदीप धनखड़ ने बड़ा बयान दिया है। राज्यपाल ने कहा कि, ''पश्चिम बंगाल में राजभवन पर नजर रखी जा रही है।'' उन्होंने ने सीएम ममता की सरकार पर राजभवन की जासूसी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजभवन की शुचिता को अखंड रखना होगा।
ये भी पढ़ें:गद्दार पाकिस्तान: ISI यहां तैयार कर रहा आतंकी, भारत के खिलाफ बड़ी साजिश
आपको बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की जनता से अच्छे माहौल बनाने की अपील की थी, ताकि बिना किसी हिंसा या लड़ाई के चुनाव हो सके और पूरे राष्ट्र के लिए एक मिसाल कायम की जा सके।
अच्छे माहौल की करी अपील
उन्होंने धनखड़ ने बैरकपुर में गांधी घाट पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कहा था कि ''मैं सभी से अपील करता हूं कि हम एक ऐसा माहौल तैयार करें, जिससे हम पूरे देश में एक उदाहरण दे सकें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव सबसे अधिक प्रामाणिक और वास्तव में किसी भी तरह की हिंसा से मुक्त है।''
ये भी पढ़ें:सैंपल लिए बिना ही रिपोर्ट आ गयी पाॅजिटिव, सिपाही का आरोप, CMO ने दिया जवाब
लेकिन आपको बताते चले कि राज्यपाल ने उस चुनाव के बारे में स्पष्ट नहीं किया जिसके बारे में वो बात कर रहे थे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम के चुनाव के साथ 107 नगर निकायों के चुनाव इस साल अप्रैल में होने वाले थे, जिन्हें कोरोना जैसी भयंकर महामारी की वजह से टाल दिया गया। वहीं अगले साल 2021 में राज्य विधानसभा चुनाव भी होना है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।