बड़ा हमला: अभी-अभी आतंकियों ने दागे ग्रेनेड, 8 घायल, सर्च आपरेशन जारी

गौरतलब है कि राजौरी जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया। खबर ये भी आ रही है कि अखनूर सेक्टर में भी पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। उनका इलाज चल रहा है।

Update:2023-08-06 06:00 IST

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कड़ी सुरक्षा के बावजूद हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह ग्रेनेड अटैक तब हुआ है, जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद सख्त हैं और हर जगह जवानों की सघन तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें— यहां ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, कई लोगों की मौत

शहीद हुआ था एक जवान

गौरतलब है कि राजौरी जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया। खबर ये भी आ रही है कि अखनूर सेक्टर में भी पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि आज चीन ​के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए दो दिवसीय दौरे पर भारत आये थे। लेकिन जैसे ही वह आज दूसरे दिन चीन के लिए रवाना हुए उसके कुछ ही देर बाइ इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि ये हमला आतंकियों ने किया है। फिलहाल सेना के जवान मुस्तैदी के साथ सर्च आपरेशन चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें— मचायेगा तबाही! आ रहा भीषण तूफान, 36,000 से अधिक मकान नष्ट

BSF ने पकड़ा 5 पाकिस्तानी नाव

बताते चलें कि आज दोपहर गुजरात के कच्छ इलाके से बीएसएफ ने पेट्रोलिंग के दौरान हरामी नाला बॉर्डर के पास से पांच लावारिस फिशिंग नावों को बरामद किया हैं। ये सभी पाकिस्तानी है। बीएसएफ ने नावों को जब्त करने के बाद से इस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

यहां भी तेजी के साथ बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन चलाये जा रहे हैं। हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। लोगों से कहा गया है कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति की सूचना फौरन पुलिस को दे, जिसकी हरकतें देखने में संदिग्ध प्रतीत होती हो।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तान की बड़ी साजिश: भारत में भेजें 5 फिशिंग नाव, BSF ने की ये बड़ी कार्रवाई

Tags:    

Similar News