गुजरात: कांग्रेस प्रत्याशी ने की मुस्लिमों से अपील- हमे वोट दो 5 साल करो दादागिरी

Update:2017-12-03 17:24 IST

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव कांग्रेस के लिए 22 साल बाद सत्ता पर काबिज होने का मौका है तो बीजेपी के लिए कुर्सी बचाने की चुनौती। इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जमकर एक दूसरे पर हमलावर है। दोनों पार्टी के शीर्ष नेता खुद को हिंदू बताने में लगे हुए है इस बीच लगभग 10 प्रतिशत मुस्लिमों को भी लुभाने के लिए चुनाव प्रचार में विवादित बयानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि सूबे की वागरा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुलेमान भरूच में रैली कर रहे है। वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि एक कांग्रेस का नेता मुसलमानों से अपील की जा रही है कि एक कांग्रेस को वोट दो फिर 5 साल गुजरात में हमारी दादागिरी चलेगी।



दिल्ली बीजेपी नेता तेजन्द्र बग्गा ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग से कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News