Haryana Nuh Violence: सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत, 8 जिलों में धारा 144 लागू, कई शहरों में इंटरनेट बंद
Haryana Nuh Violence: 8 अन्य जिलों में धारा 144 लगी हुई। इस हिंसा की आग की चपेट में आकर 6 जानें जा चुकी हैं। जिनमें गुरूग्राम के दो होमगार्ड भी शामिल हैं।
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में सोमवार को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा रौद्र रूख अख्तियार कर चुकी है। राज्य के कई अन्य जिले भी सांप्रदायिक तनाव की चपेट में हैं। हिंसा का एपिसेंटर रहे नूंह में लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू लगा हुआ है और इंटरनेट भी बंद है। इसके अलावा 8 अन्य जिलों में धारा 144 लगी हुई। इस हिंसा की आग की चपेट में आकर 6 जानें जा चुकी हैं। जिनमें गुरूग्राम के दो होमगार्ड भी शामिल हैं।
Also Read
आरोपियों की धरपकड़ व शांति कायम करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस बल की 20 कंपनियां हिंसाग्रस्त इलाकों में तैनात की गई है। हिंसा मामले में अब तक 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 100 से अधिक लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। हरियाणा में अशांति को देखते हुए पड़ोसी राज्यों यूपी, दिल्ली और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बढा दी गई है। इन इलाकों में सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।
विहिप-बजरंग दल कर रहे विरोध प्रदर्शन
नूंह हिंसा के खिलाफ आज हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतरे हुए हैं। बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन करने वाली विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने दिल्ली-एनसीआर के 23 इलाकों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। कई इलाकों में उनका विरोध-प्रदर्शन शुरू भी हो गया है। जिसे लेकर पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है। हिंदूवादी संगठनों के इस प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल हुई है।
सांप्रदायिक हिंसा का असर
हरियाणा में तीन दिनों से जारी सांप्रदायिक हिंसा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। खासकर मेवात इलाके के नूंह की हालत सबसे अधिक चिंतानजक है। यहां दंगाईयों ने दुकानों को भी जमकर निशाना बनाया और लाखों रूपये लूट लिए। हिंसा और तनाव को देखते हुए राज्य के 8 जिलों नूंह, फरीदाबाद, रेवाड़ी, गुरूग्राम, झज्जर, पलवल, सोनीपत और पानीपत में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरूग्राम के कुछ इलाकों में इंटरनेट आज यानी बुधवार को भी बंद रहेंगी।
नूंह, पलवल, पानीपत के अलावा गुरूग्राम के सोहाना उपमंडल में बुधवार को भी स्कूल बंद रहे। हरियाणा बोर्ड ने 1 और 2 अगस्त को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। हिंसा के कारण बसों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ा है। रेवाड़ी से गुरूग्राम के सोहाना, यूपी के अलीगढ़, मथुरा और आगरा की ओर जाने वाली बसों का संचालन भी रोक दिया है। इस हिंसा में 100 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। जबकि करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गई है। हालांकि, प्रशासन हिंसा के कारण संपत्ति को पहुंचे असल नुकसान का आकलन फिलहाल कर ही रहा है।
गृह मंत्री बोले घटना सुनियोजित
नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है, ये एकदम से नहीं हुई है। विज ने कहा कि घटना को लेकर गृह विभाग के पास कोई इनपुट नहीं था। क्यों नहीं आया, इसकी भी जांच की जाएगी। किसी की गलती मिली तो कार्यवाही होगी।
वहीं, पहले मणिपुर हिंसा और अब हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नूंह में हो रही हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसका संज्ञान क्यों नहीं लेते।