Haryana Road Accident: जींद में बड़ा सड़क हादसा, बस और क्रूजर में भीषण टक्कर, 5 की मौत, 15 लोग घायल

Haryana Road Accident: हरियाणा के जींद जिले में शनिवार (7 जुलाई) को दर्दनाक हादसा हो गया। जनपद में बस और क्रूजर में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं।;

Update:2023-07-08 12:19 IST
Haryana Road Accident (Social Media)

Haryana Road Accident: हरियाणा के जींद जिले में शनिवार (7 जुलाई) को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जनपद में बस और क्रूजर में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है, जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ये भीषण हादसा जींद जनपद के भिवानी रोड पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये हादसा उस समय हुआ जब क्रूजर गाड़ी एक कार को ओवरटेक कर रही थी, इसी दौरान वह रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 15 से 20 लोग सवार थे, वहीं क्रूजर गाड़ी में 10 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। जानकारी मिलते ही डीएसपी रोहताश ढुल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

मृतकों के शवों की अभी नहीं हो पाई पहचान

डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि भिवानी डिपो की एक बस शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे जींद बस स्टैंड से रवाना हुई थी, जब वह भिवानी रोड पर बीबीपुर गांव के पास पहुंची तो सवारी लेकर आ रही क्रूजर जीप कार को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से टकरा गई। उन्होने कहा कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला, एक बच्चा समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शवों को क्रूजर से बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल मृतकों के शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News