भारत में कोरोना का कहर, कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

हो सकता है कि कुछ हिस्सों में लोकल ट्रांसमिशन हो जैसे धारावी, जहां हमने अच्छी तरह से नियंत्रण हासिल किया और इसकी चर्चा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की

Update: 2020-07-14 06:23 GMT

कोरोना वायरस का आतंक पूरे विश्व में ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ये रुकने के बजाए अब तो दुगनी तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस महामारी के संबंध में बड़ा बयान दिया है।

क्रिकेट के 2020-21 शेड्यूल पर कोरोना का असर, ये प्लान तैयार कर रहा BCCI

देश में संक्रमण का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में संक्रमण का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बोला है कि आज की तारीख तक देश में कहीं भी कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ और आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। एक पत्रकार ने उनसे पुचा कि, 'कुछ राज्य कह रहे हैं कि जो मामले आ रहे हैं वे उनकी शुरुआत के बारे में नहीं जानते ऐसे में केंद्र सरकार कम्यूनिटी ट्रांसमिशन घोषित करने से पीछे क्यों हट रही है?'

रेलवे यार्ड चोरी केस: सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने ऐसे पकड़ा, इनको नहीं था पता

देश में कहीं भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं

हर्षवर्धन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की कोई तय परिभाषा नहीं है। हमारे जो आंकड़े हैं और हमने संक्रमण की स्थिति का जो आकलन किया उसके हिसाब से, हम हर बार इस सवाल का जवाब देने और जांच करने की कोशिश करते हैं और अंततः हमारे सामने जो परिणाम आता वह यह है कि देश में कहीं भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हैं.'

स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है कि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ हिस्सों में लोकल ट्रांसमिशन हो जैसे धारावी, जहां हमने अच्छी तरह से नियंत्रण हासिल किया और इसकी चर्चा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की। मैं देश को एक बार फिर पूरे आत्मविश्वास, दृढ़ निश्चय के साथ कह रहा हूं कि देश में कहीं भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। मैं जो कह रहा हूं आंकड़े भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं।

आपको बता दे कि बीते 24 घंटे में भारत में कोविड-19 संक्रमण के 28,498 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर नौ लाख के पार हो गई।

कानपुर कांड: इतनी बरेहमी से की पुलिसवालों की हत्या, पोस्टमार्टम में हुए ये खुलासे

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News