Heavy Rain Today: भीषण बारिश का जारी हुआ अलर्ट, इन जिलों में कड़ाके की बिजली के साथ गिरेगा पानी

Heavy Rain Today: गुजरात में इन दिनों मौसम बहुत ठंडा बना हुआ है। दिनभर कई बार बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश होने की संभावना है।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-09-15 16:38 IST

गुजरात बारिश (फोटो-सोशल मीडिया)

Heavy Rain Today: देश के कई राज्यों में ठंडी हवा और बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। रूक-रूक कर बारिश होने की वजह से मौसम में नमी बनी हुई है। ऐसे में गुजरात का हाल देखें तो यहां पर भारतीय मौसम विभाग ने भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। बृहस्पतिवार को गुजरात के करीबन 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। साथ ही मौसम विभाग का ये भी कहना है कि "बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, सौराष्ट्र के जिलों में पोरबंदर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ और कच्छ में जबरदस्त बारिश की संभावना है। बारिश से जगह-जगह खूब जलभराव से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।"

गुजरात में 16 सितंबर के लिए अलर्ट

गुजरात में इन दिनों मौसम बहुत ठंडा बना हुआ है। दिनभर कई बार बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में 40 किमी प्रति घंटे से कम सतही हवा चलने के आसार है। 

साथ ही दक्षिण गुजरात के कई जिलों समेत वलसाड में भयंकर बारिश होने की पूरी-पूरी उम्मीद है। जबकि यहां के कई इलाकों में बारिश होने का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है। वहीं यहां के अरावली, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, सूरत, डांग, नवसारी में भी मौसम विभाग ने भयंकर बारिश की चेतावनी दी है। 

16 सितंबर के साथ ही 17 सितंबर को भी मौसम विभाग ने नवसारी और वलसाड समेत दक्षिण गुजरात के कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले गुजरात में बीते मंगलवार को गिर सोमनाथ, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ और जामनगर, भरूच, सूरत और वलसाड समेत तमाम जिलों में बारिश हुई थी। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जितनी भी बारिश हुई है वो बीते पांच साल में हुई बारिश का दूसरी सबसे ज्यादा है।



Tags:    

Similar News