हेलीकॉप्टर घोटाला: सुशेन गुप्ता की जमानत पर एक जून को होगा फैसला
दिल्ली की एक अदालत अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता की जमानत याचिका पर अपना फैसला एक जून को सुनायेगी।
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने आरोपी गुप्ता और प्रवर्तन निदेशालय की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया।
गुप्ता की ओर से पेश हुऐ वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जांच में हमेशा सहयोग किया है और जब भी जांच एजेंसी को जरूरत होगी, वे हाजिर हो जायेंगे क्योंकि उनकी भारत में उनकी गहरी जड़ें हैं।
यह भी पढ़ें.....क्या आप जानते हैं यूपी में अपराधों और रईसी में कौन से दो माननीय हैं अव्वल
निदेशालय के वकील डीपी सिंह और एनके मट्टा ने कहा कि जांच अभी शुरूआती दौर में है और अगर जमानत दी गई तो आरोपी फरार हो सकता है और जांच को प्रभावित कर सकता है।
गुप्ता को धनशोधन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और निदेशालय ने गत 22 मई को पूरक आरोपपत्र दायर किया था।
(भाषा)
नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता की जमानत याचिका पर अपना फैसला एक जून को सुनायेगी।