थाने में 21 सांप: देख पुलिस स्टेशन में मची अफरातफरी, भाग खड़े हुए सभी
पुलिस स्टेशन में फाइलों के बीच कोबरा सांप अपना घर बनाए बैठे थे। जब पुलिसकर्मी पुलिस स्टेशन में रखी एक ऑफिशियल फाइल को अलमारी में खोज रहा था, तभी कोबरा सांप के 21 बच्चे देख दंग रह गया।
शिमला: हिमाचल प्रदेश से एक हैरतअंगेज मामना सामने आया है। यहां पर कांगड़ा शहर के पास गग्गल पुलिस स्टेशन में एक अजीब और डरावना नजारा देखने को मिला है। यहां पर एक पुलिसकर्मी तब दंग रहा गया, जब फाइल ढूंढते वक्त अलमारी में कोबरा सांप के 21 बच्चे नजर आए।
फाइलों के बीच बैठे थे कोबरा सांप
पुलिस स्टेशन में फाइलों के बीच कोबरा सांप अपना घर बनाए बैठे थे। जब पुलिसकर्मी पुलिस स्टेशन में रखी एक ऑफिशियल फाइल को अलमारी में खोज रहा था, तभी कोबरा सांप के 21 बच्चे देख दंग रह गया।
यह भी पढ़ें: मुंबई में भयानक आग: हादसे से कांप उठे सभी लोग, पहुंची दमकल की कई गाड़ियाँ
सांप को देख सांप पकड़ने वाले को बुलाया
दरअसल, किसी केस के सिलसिले में पुलिसकर्मी अलमारी में फंसी फाइल को खोज रहा था, तभी उसे कोबरा सांत का एक बच्चा दिखाई दिया। सांप देखकर पुलिस कर्मी बहुत डर गया और यह नजारा देख समझदारी से काम लेते हुए सांप पकड़ने वाले को बुलाया।
यह भी पढ़ें: जेडीयू से निष्कासित श्याम रजक आरजेडी में हुए शामिल, CM नीतीश पर बोला हमला
21 सांपों को देख पुलिस स्टेशन में मची अफरातफरी
जब सांप पकड़ने वाला आया तो फिर एक-एक कर 21 सांप के बच्चे वहां से बाहर निकले। इतने सांपों को देख पुलिस स्टेशन में खलबली मच गई। वहां मौजूद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। बाद में सांप पकड़ने वालों ने सभी सांपों को एक जार में पकड़ कर रखा। जब सभी सांप जार में कैद हो गए तो लोगों की जान में जान आई।
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले से दहला देश: होटल को बनाया निशाना, 7 की मौत, कई घायल
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।