सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार J&K पहुंचे गृहमंत्री, करेंगे सुरक्षा की समीक्षा

Update:2016-10-03 15:36 IST

लेह: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे। गृहमंत्री लद्दाख के सीमा वाले इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। इस दौरान राजनाथ ने कहा, 'भारतीय सेना और सुरक्षा बल आतंकी हमलों का सामना करने में सक्षम हैं।'

अजित डोभाल से भी की बात

गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर रवाना होने से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से सुरक्षा के हालातों के बारे में जानकारी ली। संबंधित मुद्दों पर लंबी चर्चा की।

दौरे के एक दिन पहले ही हुआ आतंकी हमला

राजनाथ सिंह इस दौरे में मंगलवार को करगिल जाएंगे। गौरतलब है कि गृहमंत्री के दौरे से एक रात पहले ही बारामूला में आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर हमला किया। रविवार की रात कुछ आतंकियों ने सेना के कैंप पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गए थे कश्मीर

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की तरफ से आतंकी कैंपों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाडी राजनाथ सिंह पहली बार जम्मू-कश्मीर गए हैं। इससे पहले उन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कश्मीर का दौरा किया था।

Tags:    

Similar News