Road accident: गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

Road accident: हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गई।

Report :  Network
Update:2024-11-19 09:34 IST

सड़क हादसे में फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, जानलेवा बना हेलमेट न लगाना (social media)

 (photo: social media )

Road accident:गुजरात के भरूच में उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक ईको कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर सोमवार देर रात हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि ईको कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जंबूसर पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचा दिये हैं। बताया जा रहा है कि इको गाड़ी में सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के रहने वाले हैं। सभी शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले से वापस लौट रहे थे। ईको कार में 10 लोग सवार थे, जिसमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई।

ये हैं मृतकों के नाम

1-सपनाबेन जयदेव गोहिल

2-जयदेव गोविंदभाई गोहिल

3-कीर्तिकाबेन अर्जुनसिंह गोहिल

4-हंसाबेन अरविंद जादव

5-संध्याबेन अरविंद जादव

6-विवेक गणपत परमार

पाटन में भी हुआ था भीषण हादसा

हाल ही में गुजरात के पाटन में दिवाली के दिन एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। पाटन जिले के चाणस्मा तहसील के रामगढ़ के पास छोटा हाथी टेम्पो और ऑल्टो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा दिवाली के दिन दोपहर को उस समय हुआ जब एक परिवार दिवाली के मौके पर कड़ी से वडा गांव जा रहा था। इसी दौरान चाणस्मा हारिज हाईवे पर कार और छोटा हाथी टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पूरे परिवार की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News