Voter ID Verification आज से शुरू, सत्यापन के लिए करने होंगे ये जरूरी काम
चुनाव आयोग 1 सितंबर यानी आज से विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत लोगों के वोटर आईडी कार्ड वेरिफिकेशन (सत्यापन) किए जाएंगे।
नई दिल्ली: चुनाव आयोग 1 सितंबर यानी आज से विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत लोगों के वोटर आईडी कार्ड वेरिफिकेशन (सत्यापन) किए जाएंगे।
आज से शुरू हो रहा यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस प्रक्रिया के तहत कोई भी यह पता कर सकता है कि उसके परिवार के कितने सदस्यों का नाम मतदाता सूची में हैं।
इसके अलावा यह भी पता किया जा सकेगा कि मतदाता सूची में नाम पता या अन्य जानकारियां सही है या नहीं।
ये भी पढ़ें...आज से बैंकों में बड़े बदलाव, कुछ ऐसा रहेगा सितंबर
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत हर परिवार से एक वोटर को यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा, जिससे वह वोटर रजिस्ट्रेशन से जुड़े सारे दस्तावेज अपलोड करेगा और अपने व अपने परिवार के बारे में इस तरह का ब्यौरा उसमें डालेगा।
वहीं ऑफलाइन के लिए कोई भी नागरिक अपने नजदीकी वोटर सेंटर या फिर कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं।
कॉमन सर्विस सेंटर में नामांकन का 1 रुपया, डॉक्यूमेंट या फोटो अपलोड के 2 रुपए और एक रुपए फार्म 6 के देने होंगे।
यह फीस कॉमन सर्विस सेंटर और दिल्ली के सीईओ की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें...बड़ी खबर: इन राज्यों में नए राज्यपाल, एक ने गांधी परिवार के खिलाफ खोला था मोर्चा
बीएलओ करेंगे जांच, समय की होगी बचत
उन्होंने कहा कि इन ब्यौरा की जांच बीएलओ करेंगे और इस तरह से काफी समय बचेगा।
इस कदम का मकसद वोटर लिस्ट का आंकलन करना, सेल्फ वेरिफिकेशन और अगर कोई गलती रह गई तो उसे दुरुस्त करने के लिए सशक्त बनाना है।
‘मेगा मिलियन’ की शुरुआत सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में होगी।
इसे राज्य मुख्यालय स्तर पर 36 सीईओ, जिला स्तर पर 740 जिला चुनाव अधिकारी और करीब दस लाख चुनाव केंद्रों पर चुनाव पंजीकरण अधिकारी करेंगे।
सिंह ने कहा, ‘दिल्ली में आईडी कार्ड वेरिफिकेशन 14 हजार अलग-अलग स्थानों पर शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक अभियान की तरह चलेगा।
ये भी पढ़ें...कालेधन पर खुलासा! आज स्विस बैंक खोलेगा सबके काले चिट्ठे, आएंगे कई बड़े नाम