मां के लिए सीएम-वीएम कुछ भी मायने नहीं रखता : नरेंद्र मोदी
फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी मां के लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनना देश के प्रधानमंत्री बनने से भी बड़ा मील का पत्थर था। सीएम पद का शपथ लेने से पहले मैं सीधे मां से मिलने पहुंचा, जहां वो मेरे भाई के साथ रहती है।
नई दिल्ली : फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी मां के लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनना देश के प्रधानमंत्री बनने से भी बड़ा मील का पत्थर था। सीएम पद का शपथ लेने से पहले मैं सीधे मां से मिलने पहुंचा, जहां वो मेरे भाई के साथ रहती है।
ये भी देखें ::गडकरी बोले- जो घर नहीं संभाल सकता, देश क्या संभालेगा
पीएम ने कहा कि जैसे ही मेरी मां ने मुझे देखा, मुझे गले लगा लिया। मां ने कहा अब तुम गुजरात में वापस आ जाओगे। एक मां का स्वभाव यह है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उसके आसपास क्या हो रहा है, बस वो अपने बच्चों के करीब रहना चाहती है।
ये भी देखें ::अनिल विज के ममता बनर्जी पर विवादित बोल, बताया बंगाल की राक्षस ‘ताड़का’
मोदी ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद मां ने मुझसे कहा, देख भाई... मुझे नहीं पता तुम क्या करते हो, बस मुझसे वादा करो कि तुम जीवन में कभी रिश्वत नहीं लोगे।
पीएम ने कहा, मां के लिए सीएम-वीएम कुछ भी मायने नहीं रखता।