रक्षा मंत्रालय में बड़ा फेरबदल: संजय मित्रा बने नए डिफेंस सेकेट्री, कई और बदलाव
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन सचिव संजय मित्रा अगले रक्षा सचिव होंगे। यह घोषणा बुधवार (10 मई) को की गई। संजय मित्रा 1982 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह जी. मोहन कुमार की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। संजय मित्रा मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 2004 से सात साल तक पीएमओ में कार्यरत रहे।;
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन सचिव संजय मित्रा अगले रक्षा सचिव होंगे। यह घोषणा बुधवार (10 मई) को की गई। संजय मित्रा 1982 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह जी. मोहन कुमार की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। संजय मित्रा मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 2004 से सात साल तक पीएमओ में कार्यरत रहे।
इस पद पर मित्रा का कार्यकाल दो साल का होगा। वहीं शिपिंग सेकेट्री राजीव कुमार को सड़क परिवहन मंत्रालय का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके अलावा टैक्सटाइल सचिव रश्मि वर्मा को टूरिज्म सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर पेट्रोलियम मंत्रालय में एडीशनल सचिव अनंत कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री में स्पेशल सेकेट्री जगदीश प्रसाद मीना को कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सचिव लीना नायर को इसी पद पर ट्राइबल अफेयर्स मिनिस्ट्री में तैनात किया गया है।
नायर की जगह नेशनल कमीशन फॉर बैकवर्ड क्लासेस के सचिव राकेश श्रीवास्तव को नायर की जगह तैनात किया गया है। जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव बी आर शर्मा को होम मिनिस्ट्री में एडीशनल सेकेट्री के रूप में तैनानी दी गई है।