मुंबई उत्तर पूर्व सीट से चुनाव लड़ने के लिये तैयार हूं: शिवसेना विधायक

ऐसी खबरें हैं कि सोमैया ने हाल में ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत से मुलाकात के लिये समय मांगा था। हालांकि दोनों ने उनसे मिलने से कथित तौर पर इनकार कर दिया था।

Update:2019-03-28 17:53 IST

मुंबई: मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से मौजूदा भाजपा सांसद किरीट सोमैया की उम्मीदवारी को लेकर संशय की स्थिति बनी रहने के बीच शिवसेना विधायक सुनील राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह इस सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

शिवसेना सोमैया की उम्मीदवारी का जोरदार विरोध कर रही है क्योंकि वह सोमैया द्वारा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की लगातार आलोचना से कुपित है।

ये भी देखें:बांग्लादेश: 22 मंजिला इमारत में आग लगी,कई लोगों के फंसे होने की आशंका

ऐसी खबरें हैं कि सोमैया ने हाल में ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत से मुलाकात के लिये समय मांगा था। हालांकि दोनों ने उनसे मिलने से कथित तौर पर इनकार कर दिया था।

संजय राउत के भाई सुनील राउत ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोमैया के अलावा किसी की भी उम्मीदवारी पर कोई विरोध नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बीते तीन-चार साल में सोमैया ने ठाकरे के खिलाफ जो आरोप लगाये हैं उसके चलते न सिर्फ शिवसेना बल्कि संसदीय क्षेत्र के लोग तथा सभी मराठी भाषी उनका विरोध कर रहे हैं। उन्हें यदि गलती से भी इस सीट से टिकट तो दे दिया गया तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि भाजपा इस सीट से चुनाव हार जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि सोमैया के अलावा भाजपा या शिवसेना का चाहे कोई भी उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ता है तो वही जीतेगा क्योंकि उनके खिलाफ उनकी अपनी पार्टी के अंदर ही बहुत नाराजगी है।

ये भी देखें:ऋषभ पंत और बजरंग पूनिया वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया

यह पूछे जाने पर कि यदि सोमैया को टिकट दिया गया तो क्या वह चुनाव में उतरेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा समय नहीं आयेगा कि मुझे चुनाव लड़ने की जरूरत पड़े। किंतु यदि जरूरत हुई तो मैं चुनाव लड़ने के लिये तैयार हूं।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News