Gujarat News: गुजरात में आयुर्वेदिक बीयर के नाम पर मिल रही थी अवैध शराब, सामने आई सच्चाई तो उड़ गए सबके होश
Gujarat Ayurvedic Beer: पुलिस नें खभालिया में एक ट्रक और चांगोदर में एक फैक्ट्री से लगभग 7200 शराब के अवैध बोतलों को जब्त करते हुए तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
Gujarat News: गुजरात के देवभूमि द्वारका में आयुर्वेदिक बीयर की आंड़ में बड़े स्तर पर चल रहे अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस नें खभालिया में एक ट्रक और चांगोदर में एक फैक्ट्री से लगभग 7200 शराब के अवैध बोतलों को जब्त करते हुए तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावां पुलिस ने शराब बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में स्तेमाल लाए जाने वाला 840 लीटर एथेनॉल भी जब्त किया।
क्या होता है आयुर्वेदिक बीयर
जब्त किए गए कच्चे माल से करीब 25 हजार बोतलें और बनाए जाने की तैयारी थी। आयुर्वेदिक उत्पाद के नाम पर चल रहे अवैध कारोबार पर पुलिस को इतनी बड़ी सफलता पहली बार मिली है। पुलिस ने फैक्ट्री को ही पकड़ लिया। फैक्ट्री में बन रहे आयुर्वेदिक बियर के नाम पर अवैध शराब को आरोपी सौराष्ट्र को कई क्षेत्रों में पहुंचा रहे थे। गौरतलब है कि आयुर्वेदिक बियर एक आयुर्वेदिक शिरप होता है। इसमें किए गए मिश्रण से प्राकृतिक रूप से अल्कोहल उत्पन्न होता है। इसमें अल्कोहल की मात्रा 12 प्रतिशत से कम रखी जाती है।
आरोपी इसी का फायदा उठाकर सीधे इथेनॉल से निर्मित नसीले पदार्थ की खेप को अवैध रूप से मार्केट में बेचते ते। देवभूमि द्वारका पुलिस द्वारा खंभालिया में आयुर्वेदिक बीयर के एक ट्रक को रोककर जांच किया गया तो उसमे करीब चार हजार बोतलें बरामद हुईं। पुलिस द्वारा कागज मांगे जाने पर आरोपियों ने हांथ खड़े कर दिए। उनके पास कोई कागजात नहीं थे।
ऐसे बनाया जाता था शराब
जिला पुलिस अधीक्षक नितेश पांडे ने बताया कि आरोपी अल्कोहॉलिक आयुर्वेदिक पेय तैयार करने के लिए पानी में इथेनॉल, साइट्रिक एसिड, स्वीटनर, फ्लेवर (फ्रूट बीयर) मिलाते थे। वहीं पर लगे मशीन के माध्यम से बोतल में पैक किया जाता था। इस फैक्ट्री में निर्मित अवैध शराब को सौराष्ट्र, कच्छ, अहमदाबाद सहित आसपास के कई क्षेत्रों में अवैध बिलों पर बेचा जा रहा था।
करीब 21 लाख का सामान जब्त
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 10,84,273 रुपए की 7,273 बोतलें जब्त की गई हैं। जबकि 840 लीटर का इथेनॉल, जिसकी कीमत करीब 84 हजार है, एक हजार तैयार मिश्रण जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है, करीब 74,760 रुपए के मूल्य का कच्चा माल जब्त किए गए हैं। वहीं ट्रक के साथ लैपटॉप, गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए हैं। इनसबका मूल्य करीब 21,12,270 रुपए है। आरोपी थोभानी और रमेश खरगिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।