पीएम मोदी के इस बयान पर मचा घमासान, IMA ने की माफी की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक 'बयान' पर कड़ी आपत्ति जताई है। देश में डॉक्टरों के शीर्ष संगठन ने कहा कि अगर...

Update:2020-01-15 21:00 IST

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक 'बयान' पर कड़ी आपत्ति जताई है। देश में डॉक्टरों के शीर्ष संगठन ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री अपनी बात साबित नहीं कर पाते तो उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-मिलेगी 10 हजार पेंशन: मोदी सरकार की इस बड़ी योजना के लिए जल्द करें आवेदन

आईएमए ने कहा, ''हम जानना चाहते हैं कि क्या सरकार के पास उन कंपनियों की जानकारी थी जो डॉक्टरों को लड़कियां उपलब्ध कराती हैं, और अगर थी तो उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक में बुलाने के बजाय आपराधिक मामला दर्ज क्यों नहीं कराया गया।'

ये भी पढ़ें-मोदी ने किया आगाहः 50 दिन बाद ईमानदारों के अच्‍छे और बेईमानों के बुरे दिन की होगी शुरुआत

आईएमए ने यह भी कहा कि इस तरह के बयानों का मक़सद देश में लोगों के स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा को बेहतर बनाने के अनसुलझे मुद्दों से भटकाना है।

Tags:    

Similar News