रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, इस बड़े केस में पूछताछ के लिए घर पहुंची आयकर की टीम

राबर्ट वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है। वे फिलहाल अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।;

Update:2021-01-04 15:03 IST
इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा से उनके साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित सुखदेव विहार वाले आवास पर बयान दर्ज कराया जा रहा है।

नई दिल्ली: बेनामी संपत्ति केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। आज आयकर विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

बताया जा रहा है आयकर विभाग की तरफ से उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था। लेकिन वे आयकर दफ्तर नहीं पहुंचे।इसके बाद आयकर के अधिकारी सीधे उनके घर पहुंच गए। इस वक्त उनसे पूछताछ की जा रही है।

IT विभाग के अलावा, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ED) मनी लांड्रिंग (PMLA) के प्रावधानों के तहत जांच कर रहा है, जिसमें लंदन स्थित संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप शामिल हैं।

रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, इस बड़े केस में पूछताछ के लिए घर पहुंची आयकर की टीम(फोटो:सोशल मीडिया)

कब आएगी कोरोना वैक्सीन, किन्हें मिलेगी मुफ्त में, जानिए सभी सवालों के जवाब

वाड्रा पर ये है आरोप

वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है। रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।

इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा से उनके साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित सुखदेव विहार वाले आवास पर बयान दर्ज कराया जा रहा है।

मालेगांव ब्लास्ट: सांसद प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी आरोपियों की आज होगी अदालत में पेशी

रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, इस बड़े केस में पूछताछ के लिए घर पहुंची आयकर की टीम(फोटो:सोशल मीडिया)

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशों में शेल कंपनियों के जरिए संपत्ति खरीदने का भी आरोप है। वाड्रा और अरोड़ा को कोर्ट ने 5 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है।

जमीन खरीद और शेल कंपनियों के जरिए विदेशों में (लंदन और दुबई में) संपत्ति खरीदने के मामले में वाड्रा से ईडी कई बार लंबी पूछताछ कर चुका है।

यहां ये भी बता दें कि कोर्ट ने वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा के देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई है। दोनों कोर्ट की अनुमति के बाद ही विदेश जा सकेंगे। साथ ही कोर्ट ने बुलाए जाने पर जांच के लिए मौजूद रहने का और जांच में सहयोग का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने सबूतों को प्रभावित करने या उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश भी वाड्रा और अरोड़ा को दिया है।

यह भी पढ़ें…भारत ने चार देशों से सौर सेल कलपुर्जों के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

Tags:    

Similar News