लॉकडाउन बढ़ाया तो कोरोना से ज्यादा मौतें भुखमरी से होंगी-नारायणमूर्ति

लॉकडाउन को लेकर इन्फोसिस के फाउंडर एन. नारायणमूर्ति ने बड़ा बयान दिया है। नारायणमूर्ति ने कहा- अगर लॉकडाउन 3 मई के बाद भी जारी रहता है, तो कोरोना वायरस की बजाए अधिकतर मौतें भूख से होंगी।;

Update:2020-05-01 11:39 IST
लॉकडाउन बढ़ाया तो कोरोना से ज्यादा मौतें भुखमरी से होंगी-नारायणमूर्ति

नई दिल्ली: 25 मार्च से 3 मई तक लगे लॉकडाउन की अवधि खत्म होने वाली है, लेकिन बढ़ते आकंड़ों को देखते हुए, इसे एक बार फिर बढ़ाने के चर्चाएं तेज हो गई हैं। लॉकडाउन की इस आशंका के बीच देश की दिग्गज- बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर एन. नारायणमूर्ति ने बड़ा बयान दिया है। नारायणमूर्ति ने कहा- अगर लॉकडाउन 3 मई के बाद भी जारी रहता है, तो कोरोना वायरस की बजाए अधिकतर मौतें भूख से होंगी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को प्रैक्टिकल तरीके से सोचने की सलाह भी दी है।

ये भी पढ़ें...हैदराबाद की इस लैब में पैदा किए जा रहे कोरोना वायरस, जानें क्या है वजह

ज्यादा मौतें भूख की वजह से होंगी

इन्फोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति ने कहा, ''हमें समझना होगा कि भारत लंबे समय तक लॉकडाउन की स्थिति को झेलने में सक्षम नहीं है। अगर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाता है, तो एक वक्त ऐसा आएगा, जब कोरोना से ज्यादा मौतें भूख की वजह से होंगी।''

ये भी पढ़ें...कोविड-19: डिसइन्फेक्शन टनल से इंसान को कैंसर का खतरा, ऐसे पहुंचा सकता है नुकसान

आगे नारायणमूर्ति ने कहा कि भारत में हर साल 90 लाख लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से होती है। अगर आप 90 लाख लोगों की मौत की तुलना पिछले दो महीने में हुई मौतों से करेंगे, तो पाएंगे यह घबराने वाली स्थिति नहीं है। हमें इस वायरस को सामान्य स्थिति की तरह स्वीकार करना होगा।

यानी नारायणमूर्ति के अनुसार, लॉकडाउन के कारण देश के एक बहुत बड़े तबके ने अपनी आजीविका खो दी है। अगर लॉकडाउन जारी रहता है, तो और लोग अपनी आजीविका खो देंगे।

साथ ही नारायणमूर्ति ने भारत में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की स्पीड पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने भारतीय स्टार्टअप और उद्यमियों को टेस्टिंग के साथ वैक्सीन बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें...इस देश ने अमेरिका को दिखाई अपनी ताकत, कोरोना से जीत ली जंग

Tags:    

Similar News