मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA अलायंस की बैठक, तेजस्वी यादव ने नीतीश को बताया किंगमेकर

India Alliance Meeting: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। बैठक में अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-06-05 14:46 GMT

India Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद आज यानी बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेएमएम नेता कल्पना सोरेन, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह, प्रेमचंद्रन, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, तेजस्वी यादव, संजय यादव, सीताराम येचुरी, शरद पवार, सुप्रिया सुले, उमर अब्दुल्ला, संजय राउत, अरविंद सावंत, अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान जारी करते हुए कहा, "मैं INDIA गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है। व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी के लिये यह ना सिर्फ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है। परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, "हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि INDIA अलायंस उन सभी राजनीतिक पार्टियों का स्वागत करता है, जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।"

बैठक से पहले शरद पवार से संजय सिंह की मुलाकात

बैठक में शामिल होने से पहले आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद वह उनसे औपचारिक मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

नीतीश कुमार किंगमेकर हैं: तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि एनडीए के पास नंबर है, लेकिन हम चाहते हैं कि जिसकी भी सरकार बने वो बिहार को लेकर विषेश ध्यान दे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। हमारे मंत्रिमंडल ने 75 फीसदी के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव भी रखा था। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर नीतीश कुमार किंगमेकर के रूप में हैं तो बिहार के लिए वह इतना तो कर ही सकते हैं। पहली बार पीएम मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है। वो बहुमत से काफी दूर हैंष। वो अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं। 

Tags:    

Similar News