भारत-बांग्लादेश के बीच हुआ दूसरे इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन

Update:2016-07-21 19:24 IST

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट पेट्रापोल-बेनापोल का उद्घाटन किया। बता दें, कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहली इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट 17 नवंबर 2013 को अगरतला (भारत) के नजदीक अखुरा (बांग्लादेश) में खुली थी।

पीएम मोदी ने कहा

-पेट्रापोल-बेनापोल चेकपोस्ट से हर रोज लगभग 15 लाख लोग और डेढ़ लाख ट्रक गुजरते हैं।

-पीएम मोदी ने इसे साउथ एशिया का सबसे बड़ा लैंडपोर्ट कहा।

-पीएम मोदी ने हाल ही में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत बांग्लादेश के साथ खड़ा है।

-पीएम मोदी ने कहा कि भारत का विकास उसके पड़ोसी देशों के विकास से भी जुड़ा है।

-पीएम मोदी ने कहा कि शेख हसीना जी का नेतृत्व पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल है.।

-पीएम मोदी ने कहा कि पेट्रापोल-बेनापोल इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट जनता को समर्पित करना दोनों देशों के लिए मील का पत्थर है।

दोनों देशों के बीच और मजबूत होंगे रिश्ते

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते चिरकालिक हैं।

Tags:    

Similar News