भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि, आंकड़ा पहुंचा 12 लाख के पार
भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में रोज बड़ी तादाद में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। केवल 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में रोज बड़ी तादाद में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। केवल 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। जिसके बाद से भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 12 लाख के पार पहुंच चुका है। जबकि रिकवरी रेत रिकवरी रेट 63 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश में अब तक 12 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज पाए जा चुके हैं। अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय की बातों पर ध्यान दें तो 22 जुलाई सुबह तक कोरोना वायरस के 11,92,915 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
ये हैं नए लक्षण: ऐसे दिन-प्रति-दिन बदल रहा कोरोना, अब हुआ और घातक
वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण 28,732 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा 7,53,050 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा चुका है।
अगर हम बात करें कोरोना से प्रभावित राज्यों की तो महाराष्ट्र इस मामले में पहले नंम्बर पर है। वहां पर अब तक 3.27 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के कन्फर्म केस पाए जा चुके हैं।
दूसरे नम्बर पर तमिलनाडु हैं। जहां अभी तक 1.80 लाख से ज्यादा पॉजिटिव कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। जहां कोरोना वायरस के 1.25 लाख से ज्यादा क्कन्फ्र्म केस पाए गये हैं।
कोरोना के लक्षणों में बदलाव
समय के साथ ही कोरोना भी अपना रंग रूप बदल रहा है। वायरस के अलग अलग म्यूटेशन के हिसाब से रोग के लक्षण भी लगातार बदल रहे हैं। अब कोरोना संक्रमण के नए लक्षण सामने आए हैं। स्पेन में की गई एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है। अगर आपके मुंह के अंदर लाल रंग के धब्बे नज़र आते हैं तो ये कोरोना संक्रमण भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें…आखिरी तारीख़ 31: जल्द निपटा लें ये जरूरी काम, वरना भरना पड़ेगा भुगतान
संक्रमण के 12 दिन बाद दिखाई देते हैं ये लक्षण-
मैड्रिड के रैमन वाई कैजल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ बताते हैं कि यह लाल रंग के धब्बे मुंह के ऊपरी हिस्से में नज़र आते हैं। खास बात यह है कि ये लक्षण संक्रमण के करीब 12 दिन बाद दिखने शुरु होते हैं।
आमतौर पर कोरोना के मरीज़ की सैंपल दूर से ही सावधानी पूर्वक लिया जाता है इसलिए इन लक्षणों पर इतना ध्यान नहीं जा पाता है।
एक तिहाई मरीज़ों में मिले यह लक्षण-
मैड्रिड में किए गए इस अध्ययन में खुलासा हुआ कि कोरोना मरीज़ों की करीब एक तिहाई रोगियों में ये लक्षण नज़र आए। इस अध्ययन के नतीजों को जामा डर्मैटोलॉजी में प्रकाशित भी किया गया है।
संक्रमण का शिकार बने 21 लोगों पर किए गए इस अध्ययन में पता चला का इनमें से एक तिहाई रोगी इनैंथम से ग्रसित थे।इस रोग में रोगी के मुंह के अंदर छालों जैसे लाल चकत्ते हो जाते हैं। इससे पहले भी कोरोना संक्रमण के लक्षणों में शरीर में जगह जगह लाल चकत्ते देखे गए हैं।
अब तक मिल चुके हैं ये लक्षण-
कोरोना के मरीज़ों में अब तक विभिन्न प्रकार के लक्षण देखने को मिले हैं।आमतौर पर सूखी खांसी,जुकाम,डायरिया, सांस लेने में तकलीफ,आंखों में इंफेक्शन,शरीर में दर्द ,गंध और स्वाद का ना मिलना,पैरों में रैशेज़ जैसे लक्षणों से ही सावधान रहने की हिदायत दी जाती रही है। पर इस स्टडी के बाद डॉक्टरों को सलाह दी जा रही है कि वे रोगी के मुंह की अंदर भी जांच ज़रूर करें।