Indian Nationals In Canada: कनाडा और भारत के रिश्ते (Canada-India Relations) अब तक के सबसे बुरे दौर में है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बयान के बाद कनाडा में रह रहे भारतीयों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी बीच बुधवार (20 सितंबर) को भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है।केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि, 'कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स को वहां बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है। साथ ही, जो नागरिक कनाडा की यात्रा करने वाले हैं वो भी सावधानी बरतें।' (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iw pic.twitter.com/7YjzKbZBIK— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023 भारतीय नागरिकों-स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी में क्या? भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों और वहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि, 'वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं। हाल ही में, इन धमकियों ने विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों (Indian diplomats) और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को टारगेट किया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।'कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा हाई कमिश्नर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि, 'हमारा उच्चायोग/वाणिज्य दूतावास (High Commission/Consulate in Canada) कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा। गौरतलब है कि, कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल के मद्देनजर विशेष रूप से इंडियन स्टूडेंट्स को ज्यादा सावधानी बरतने तथा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।'भारतीय यहां कराएं रजिस्ट्रेशन एडवाइजरी में कहा गया है कि, 'कनाडा में भारतीय नागरिकों तथा छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) के साथ संबंधित वेबसाइटों, या MADAD पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। ऐसे में उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन (Emergency) या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे।' निज्जर मर्डर पर ट्रूडो के गंभीर आरोप आपको बता दें, 'कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने बीते 18 जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल, जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को कनाडा के संसद में कहा था कि, हरदीप निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभावित संबंध के पुख्ता आरोपों की कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सक्रियता से जांच कर रही है। भारत ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इसी के बाद दोनों देशों में खटास आया है।