गगल में नहीं अमृतसर में उतरा एयर इंडिया का विमान, ये है बड़ी वजह

एयरपोर्ट के यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या के चलते चंडीगढ़ से आए विमान को गगल के बजाय अमृतसर एयरपोर्ट में लैंडिंग करनी पड़ी।

Update:2019-11-30 19:04 IST

चंडीगढ़: गगल के लिए के लिए उड़ान भर चुके एयर इंडिया के नियमित विमान ने गगल में लैंडिंग ही नहीं किया। बता दें कि यह विमान गगल के बजाय अमृतसर में लैंड कर गया।

इसकी बड़ी वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है जिसके चलते विमान की लैंडिंग अमृतसर में करवाई गई। एयर इंडिया के इस नियमित विमान ने चंडीगढ़ से गगल के लिए उड़ान भरी थी लेकिन वह गगल एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाया।

ये भी देखें : शौर्य दिवस को लेकर विहिप और साधु संतो में मतभेद

एयरपोर्ट के यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या के चलते चंडीगढ़ से आए विमान को गगल के बजाय अमृतसर एयरपोर्ट में लैंडिंग करनी पड़ी।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशनल प्रॉबलम के चलते एयर इंडिया का विमान भी दिल्ली से नहीं आया। इस कारण विमान से यात्री गगल नहीं आ पाए तथा दिल्ली जाने वाले यात्री दिल्ली नहीं जा पाए।

Tags:    

Similar News