सेना को मिली कामयाबी: इन खतरनाक आतंकियों को धर दबोचा

भारतीय सेना और पुलिस को उत्तरी कश्मीर में संयुक्त कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के टेरर मॉडल को पकड़ने में सफलता मिली है।

Update:2023-04-12 15:56 IST
Indian army

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना और पुलिस को उत्तरी कश्मीर में संयुक्त कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के टेरर मॉडल को पकड़ने में सफलता मिली है। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के बाद सेना और पुलिस ने मिलकर बरामुला जिले के सोपोर इलाके में कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सेना ने सोपोर से लश्कर से जुड़े 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सेना इन आतंकियों से पूछताछ करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट सेवा बंद

सूत्रों के अनुसार, खुफिया एंजेसी से बारामुला के सोपोर में लश्कर के लिए काम करने वाले कुछ लोगों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही भारतीय सेना और सेना ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए, वहां सर्च ऑपरेशन किया। इस सर्च ऑपरेशन में संदिग्ध पाए जाने पर 8 आतंकियों को गिराफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, ऑपरशन में पकड़े गए लोग बारामुला के दुकानदारों को बाजार बंद रखने के लिए धमकी देने और इलाके में धमकी भरे पोस्टर चिपकाने जैसी घटनाओं में भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में ऐलान: मोदी सरकार इनको देंगी ये बड़ी सुविधाएं

Tags:    

Similar News