गलवान में भारतीय सेना ने पूरे जोश से खेला क्रिकेट, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- PM मोदी हमारे कप्तान
Raisina Dialogue 2023 : एस जयशंकर ने केंद्र सरकार के कामकाज के तरीके को 'क्रिकेट टीम' की तरह बताया। बोले, पीएम मोदी हमारे कप्तान हैं।
Raisina Dialogue 2023: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की तुलना एक क्रिकेट टीम के 'कप्तान' से की। जयशंकर ने केंद्र सरकार के कामकाज के तरीके को 'क्रिकेट टीम' की तरह बताया। जयशंकर ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सुबह 6 बजे से ही 'नेट प्रैक्टिस' शुरू हो जाती है। ये देर रात तक चलती है। विदेश मंत्री बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'गेंदबाजों' अर्थात मंत्रिमंडल से विकेट लेने की उम्मीद करते हुए, कुछ हद तक आजादी दी है।'
इसी बीच भारतीय सेना के जवानों की क्रिकेट खेलते एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार, ये फोटो लद्दाख के गलवान घाटी की है। जहां भारतीय सेना के जवान ने न्यूनतम तापमान में भी पूरे जोश और दमखम के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि, पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के गलवान घाटी में 15 जून 2020 को भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। लेकिन, भारतीय सुरक्षा बल के जवानों को जोश और जुनून के साथ क्रिकेट खेलते देख देशवासियों को सुकून मिला है।
पटियाला ब्रिगेड के जवानों ने खेला क्रिकेट
भारतीय सेना (Indian Army) ने बताया कि, त्रिशूल डिवीजन की पटियाला ब्रिगेड (Patiala Brigade of Trishul Division) ने गलवान घाटी के पास अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाके में माइनस तापमान में पूरे उत्साह और जोश के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जवान पूरे जोश और उमंग के साथ क्रिकेट का मजा लेते दिखे। आपको बता दें, कि गलवान घाटी में वर्ष 2020 में 15-16 जून की दरमियानी रात भारतीय सैनिकों के साथ हुए संघर्ष के दौरान कम से कम 42 चीनी सैनिक मारे गए थे।
जयशंकर- कोरोना के दौरान दिखी थी क्षमता
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए बखूबी समझाया कि, 'केंद्र सरकार किस प्रकार काम करती है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की कड़े फैसले लेने की क्षमता तब भी दिखी थी, जब देश कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा था। देश में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी थी। टीकों के उत्पादन को बढ़ाने, टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने तथा टीकों की जरूरत वाले देशों की मदद करने का फैसला हमारी सरकार ने लिया था।'
'नेट प्रैक्टिस सुबह 6 बजे शुरू हो जाता है'
विदेश मंत्री ने ये बातें रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue 2023) के दौरान कही। रायसीना डायलॉग में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर (Tony Blair) और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के साथ एस जयशंकर ने कहा, 'कैप्टन मोदी के साथ 'नेट प्रैक्टिस' बहुत होता है। हमारा नेट प्रैक्टिस सुबह 6 बजे शुरू हो जाता है, जो काफी देर तक चलता है।'
जयशंकर- कैप्टन मोदी ने एक हद तक छूट दी है
जयशंकर ने कहा, 'कैप्टन मोदी ने अपने सहयोगियों को एक हद तक छूट दी है। किसी विशेष स्थिति से निपटने के लिए उन पर भरोसा करते हैं। विदेश मंत्री ने क्रिकेट की भाषा में समझाया, 'अगर आपके पास कोई विशेष गेंदबाज है, जिस पर आपको भरोसा है, तो आप उन्हें छूट देंगे ही। आप उन्हें सही समय पर गेंद फेंकने को कहेंगे। क्योंकि, आप विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए उन पर भरोसा करते हैं।'