Weather: बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई दिल्ली की सुबह, घने कोहरे का होगा आगाज, पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी
Weather: आज सोमवार की शुरुआत दिल्ली में हल्की बारिश के साथ हुई।;
Weather: दिल्ली में आज सोमवार की सुबह हल्की बारिश के साथ हुई। सड़कों पर कोहरा भी छाया रहा। आज दिल्ली के न्यूनतम तापमान की बात करें तो वो 8 डिग्री सेल्सियस तक रहा और अधिकतम तापमान की अगर बात की जाये तो वो 20 डिग्री सेल्सियस तक रहा। मौसम विभाग की माने तो आज पूरे दिन आसमान में बादल छायें रहेंगे। वहीं रात होते- होते तापमान में एक या दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों यानि कि 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली की सड़कों पर घना कोहरा देखने को मिलेगा। जिसे लेकर आईएमडी ने अभी से अलर्ट भी जारी कर दिया है। क्रिसमस के अगले दिन हल्की बारिश का अनुमान भी लगाया गया है। वहीं 27 और 28 दिसंबर को गरज के साथ बारिश की संभावना है।
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बारिश
आज से लेकर 26 दिसंबर के बीच आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा में भी हलकी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं 24-26 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मछुआरों को सलाह देते हुए कहा की 23-26 दिसंबर के दौरान वे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्री इलाकों में न जाएं।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर-पश्चिम भारत में इस दिसंबर में ओलावृष्टि की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी गई है। 23 से 25 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज और कल उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में सुबह में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।