शोक में पूरा देश: छोड़ गया भारत माता का लाल, नहीं रहा टाइगर हिल का योद्धा
टाइगर हिल क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना का जवान देश की रक्षा के लिए डटा हुआ अपनी ड्यूटी कर रहा था। ऐसे में अचानक से बर्फ का भारी-भऱकम ढेर उस पर आ गिरा। जिसके बाद बर्फ का ढेर गिरने से जवान वहीं पर शहीद हो गया।;
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर में टाइगर हिल क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना का जवान देश की रक्षा के लिए डटा हुआ अपनी ड्यूटी कर रहा था। ऐसे में अचानक से बर्फ का भारी-भऱकम ढेर उस पर आ गिरा। जिसके बाद बर्फ का ढेर गिरने से जवान वहीं पर शहीद हो गया। बता दें, ये जवान महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले का है।
ये भी पढ़ें...LAC पर कांपी चीनी सेना: भारतीय जवान के आगे हालत खराब, ठंड से हिला दुश्मन
बर्फ मेंं दबकर शहीद
घाटी के द्रास सेक्टर में 15 दिसंबर को बर्फ का बहुत बड़ा टुकड़ा गिर जाने की वजह वहां तैनात जवान प्रदीप साहेबराव मांदले की बर्फ मेंं दबकर शहीद हो गया। बताया जा रहा है ये जवान महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले के सिंदखेड़राजा तहसील के प्लसखेड़ चक्का गांव के रहने वाले हैंं।
ऐसे में द्रास सेक्टर में स्थित टाइगर हिल कैंपस में 30 साल के प्रदीप साहेबराव मांदले अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। लेकिन तभी अचानक बर्फ का बड़ा सा ढेर उन पर आ गिरा और जब उन्हें निकाला गया तो तब तक शहीद हो चुके थे।
ये भी पढ़ें...जवानों के साथ PM मोदी की दिवाली, पहुंचे लोंगेवाला, सेना ने यहीं पाक को चटाई थी धूल
भाई देश के लिए शहीद हुआ
लेकिन 15 दिनों की छुट्टी में अगस्त के महीने में वह अपने गांव आए थे। इनके बारे में शहीद जवान प्रदीप के भाई ने कहा है मुझे गर्व है कि मेरा भाई देश के लिए शहीद हुआ है, भाई तुम अमर हो।
बता दें, शहीद प्रदीप मांदले 10 महार रेजिमेंट में वर्ष 2009 में भर्ती हुए थे। प्रदीप के 2 छोटे भाई हैं जिसमें एक फौज में है तो दूसरा भाई कृषि सहायक है। साथ ही शहीद प्रदीप मांदले की पत्नी और 3 बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार 20 दिसंबर को उनके गांव में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...धमाके में उड़ी सेना: भयानक विस्फोट से हिला जम्मू कश्मीर, कई जवान घायल
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।