इंडियन ऑयल को सुरक्षा के लिए मिला ब्रिटिश सुरक्षा परिषद से अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
नई दिल्ली: दुनियाभर के संगठनों को सम्मानित करने वाली ब्रिटिश सुरक्षा परिषद की अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार ने इंडियन ऑयल को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार मेरिट 2018 से नवाजा। बता दें, ये पुरस्कार इंडियन ऑयल को उसकी कई लोकेशनों को सुरक्षा के लिए मिला।
यह भी पढ़ें: सावधान! 2024 तक होगा भारत सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश
ब्रिटिश सुरक्षा परिषद हमेशा उन्हें सम्मानित करते हैं, जिन्होंने अपने कर्मचारियों और कार्यस्थलों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए दृढ़ समर्पण दिखाया है। इसलिए यही दृढ़ समर्पण दिखाने के लिए ब्रिटिश सुरक्षा परिषद की अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार इंडियन ऑयल को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार मेरिट 2018 से नवाजा।
ब्रिटिश सुरक्षा परिषद कार्यस्थलपर स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण प्रबंधन में एक विश्व अग्रणी संस्था है। लखीमपुर खीरी में इंडियन ऑयल का एलपीजी बोटलिंग प्लांट, मुगलसराय उत्तर प्रदेश में पीओएल टर्मिनल, जम्मू-कश्मीर मेंलेह डिपो और श्रीनगर डिपो और भारत भर में 15 अन्य लोकेशनों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।