कोरोना से यात्रियों को बचाएगा रेलवे: 15 अप्रैल से कर सकेंगे सफर, ये नए नियम लागू
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन होने के बाद ट्रेन सेवा को रद्द कर दिया गया था, वहीं 15 अप्रैल से रेलवे की सेवायें दोबारा शुरू जाएंगी। ट्रेन यात्रा के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गयी है। हालाँकि कोरोना संक्रमण का खतरा होने के कारण रेलवे ने यात्रा से पहले और इस दौरान कुछ नियम तय किये हैं।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन होने के बाद ट्रेन सेवा को रद्द कर दिया गया था, वहीं 15 अप्रैल से रेलवे की सेवायें दोबारा शुरू जाएंगी। ट्रेन यात्रा के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गयी है। हालाँकि कोरोना संक्रमण का खतरा होने के कारण रेलवे ने यात्रा से पहले और इस दौरान कुछ नियम तय किये हैं।
लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से शुरू होगी रेलवे की सेवाएं
लॉकडाउन खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। हालांकि सब ट्रेनें नहीं चलेगी, बल्कि कुछ में ही सफर किया जा सकेगा। इस दौरान कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने नियम तय किये हैं।
ये भी पढ़ेंः इन सेक्टर्स पर पड़ी कोरोना की मार, ठप हो गए ये बड़े कारोबार
रेलवे ने यात्रियों के लिए लागू किए ये नए नियम
-इसके तहत ट्रेन में कोच के एसी नहीं चलाए जाएंगे।
-यात्री को सफर से 12 घंटे पहले रेलवे को अपनी तबीयत फिटनेस की सूचना देनी होगी।
-वहीं 4 घंटे पहले ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रिपोर्ट करना होगा।
-रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइज किए जाने के साथ ही यात्री का जरूरी चेक-अप होगा।
-सैनिटाइज होने के बाद ही यात्री को कोच में बैठने दिया जाएगा।
-ट्रेनों में जनरल यात्रियों के कोच नहीं होंगे।
-प्लेटफार्म टिकट भी नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट: जमात के लोगों पर चौंकाने वाला खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग
-यात्रियों के अटेंडेंट को ही अनुमति नहीं दी जायेगी।
-रेलवे स्टाफ भी मास्क और ग्लब्स के साथ रहेगा।
रेलवे ने शुरू की लॉकडाउन के बाद की तैयारियां:
रेलवे ने लॉकडाउन के बाद चलने वाली ट्रेनों को लेकर तैयारियाँ भी शुरू कर दी हैं। इसके लिए रेलवे ने ट्रेन ड्राइवर्स, गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भेज दिया। इसके अलावा सभी 17 जोनल रेलवे को रद्द ट्रेनें चलाने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के मद्देनजर 21 दिनों के लिए सभी यात्री सेवायें स्थगित कर दी गयी थी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।