Indian Railways: यात्रेरियों को बड़ी खुशखबरी, कम हुआ AC चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया
Indian Railways Ticket Price Reduced: रेवले विस्टाडोम रेल समेत सभी ट्रेनों के एसी कोच के किराए में विशेष छूट देने जा रहा है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने फ्लेक्सी किराया योजना शुरू की है। जिसके तहत यात्रियों को किराए में 25 परसेंट तक की छूट दी जाएगी।
Indian Railways Ticket Price Reduced: अगर आप रेल से सफर करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। रेवले आपको विस्टाडोम रेल समेत सभी ट्रेनों के एसी कोच के किराए में विशेष छूट देने जा रहा है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने फ्लेक्सी किराया योजना शुरू की है। जिसके तहत यात्रियों को किराए में 25 परसेंट तक की छूट दी जाएगी। रेल मंत्रालय की ओर से दी गई ये छूट तत्काल लागू होगी।
विस्टाडोम रेल में कांच की छत, घूमने वाली कुर्सियां और एलसीडी टीवी से लैस कोच होता है। इस कोच में 40 सीटें होती हैं। जिसकी एक टिकट का 2,235 रुपये होगा, जो शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए के बराबर है।
इन जरूरी बातों पर ध्यान दें यात्री
रेलवे की फ्लेक्सी किराया योजना का उद्देश्य इस सुविधा वाली विस्टाडोम ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उठाने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत विस्टाडोम रेल समेत सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 परसेंट की छूट दी जाएगी। इसके बाद 50% से कम ऑक्युपेंसी के आधार पर ट्रेनों की अन्य श्रेणी में भी यह योजना लागू हो सकती है
इस योजना के लागू होने से पहले अगर किसी ने पहले से टिकट बुक करा ली हैं, तो रेलवे की ओर से किराए का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। वहीं, छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं होगी। इसके अलावा अगर किसी ट्रेन की किसी विशेष श्रेणी में फ्लेक्सी किराया योजना लागू है और उसमें ऑक्यूपेंसी कम है। तो ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के शुरू में फ्लेक्सी किराया योजना को वापस लिया जा सकता है।
बता दें रेलवे की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है, जब कम दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों में यात्रियों के कम सफर करने की रिपोर्ट सामने आई है। इसी क्रम में कुछ वंदे भारत ट्रेनों का किराया भी कम किया जाएगा।