Share Market Update: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 200 अंक बढ़ा, निफ्टी 24800 के पार

Share Market Update: सुबह बाजार खुलने के बाद बजाज हाऊसिंग के शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ, जबकि सीजी पावर के शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Report :  Network
Update:2024-10-22 10:33 IST

Share Market Update (Pic:Social Media)

Share Market Update: त्यौहारी सीजन के दौरान मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुल कर कारोबार करते दिख रहा है। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत दिखे। सेंसेक्स 200 अंकों तक उछल कर जहां कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 24800 के पार पहुंच गया है। सुबह बाजार खुलने के बाद बजाज हाऊसिंग के शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ, जबकि सीजी पावर के शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,225.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,261.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

शेयर बाजार में ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार सक्रियता के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में यह तेजी दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स में उछाल आया और यह शुरुआती कारोबार में 239.33 अंक चढ़कर 81,390.60 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 72.95 अंक चढ़कर 24,854.05 अंक पर पहुंच गया।

जानिए सेंसेक्स के 30 शेयरों का क्या है हाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, नेस्ले और बजाज फिनसर्व सर्वाधिक लाभ में रहे। वहीं टाटा स्टील, कोटक महिन्द्रा बैंक, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

1.5 प्रतिशत की डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए हुंडई मोटर इंडिया के शेयर

मंगलवार को हुंडई मोटर इंडिया के शेयर एक्सचेंजों पर 1.5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 1,931 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्टेड हुए जबकि इश्यू प्राइस 1,960 रुपये था। एनएसई पर यह 1,934 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्टेड हुआ।

एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में तेजी देखी गई जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिला। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत गिरकर 74.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 73.48 अंक गिरकर 81,151.27 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 72.95 अंक गिरकर 24,781.10 अंक पर बंद हुआ था।


Tags:    

Similar News