Wanted Gangsters: एजेंसियों के पास है इन गैंगस्टरों की लिस्ट, जो छिपकर बैठे हैं विदेशों में, जानें कैसे होगी इनकी वापसी
Wanted Gangsters: भारतीय एजेंसियों के पास ऐसे 28 गैंगस्टरों की सूची है, जो दुनिया के विभिन्न कोने में सुरक्षित पनाह लिए हुए हैं। इन 28 में से 9 कनाडा और पांच उसके पड़ोसी यूएस में शरण लिए हुए हैं। इन गैंगस्टरों के खिलाफ हत्या, अपहरण और एक्सटॉर्शन जैसे गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।
Wanted Gangsters: भारतीय एजेंसियों के पास उन सभी गैंगस्टरों की लिस्ट है, जो विदेशों में बैठकर भारत में अपराधों को अंजाम देते हैं। एजेंसियों ने ऐसे अपराधियों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है। दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर की मैक्सिको से गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है। दीपक पर हत्या, फिरौती समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर तीन लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।
इसी साल जनवरी में वह भारत से फरार होकर मैक्सिको पहुंचा था, जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफबीआई की मदद से उसे दबोच लिया। उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब माना रहा है कि विदेशों में बैठे उन भारतीय गैंगस्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जो भारत में जुर्म करके सुरक्षित पनाह के लिए विदेश भाग चुके हैं और वहीं से हिंदुस्तान में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय एजेंसियों के पास ऐसे 28 गैंगस्टरों की सूची है, जो दुनिया के विभिन्न कोने में सुरक्षित पनाह लिए हुए हैं। इन 28 में से 9 कनाडा और पांच उसके पड़ोसी यूएस में शरण लिए हुए हैं। इन गैंगस्टरों के खिलाफ हत्या, अपहरण और एक्सटॉर्शन जैसे गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।
Also Read
गैंगस्टरों की लिस्ट में शामिल चर्चित नाम
28 गैंगस्टरों की सूची में कुछ नाम बेहद चर्चित हैं, तो अक्सर भारत में खबरों में रहते हैं। इनमें फिलहाल सबसे बड़ा चर्चित नाम है सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़। 29 मई 2022 को पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से बराड़ लगातार सुर्खियों में है। जेल में बंद उत्तर भारत के एक अन्य कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। वह फिलहाल अमेरिका के किसी अज्ञात जगह पर छिपा हुआ है।
लिस्ट का दूसरा सबसे चर्चित नाम है हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा। रिंडा फिलहाल पाकिस्तान में है और वह वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के छत्रछाया में रह रहा है। आईएसआई के खालिस्तान प्रोपेगैंडा का वह एक सक्रिय सदस्य है। सीमापार से वह लगातार नशे और अवैध हथियारों की खेप ड्रोन के जरिए पहुंचाता रहता है। पिछले साल भी पंजाब से ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जो पाकिस्तान में बैठे रिंडा के संपर्क में था और उसके लिए यहां काम करता था।
तीसरा सबसे चर्चित नाम है अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि भानू अमेरिका के किसी हिस्से में अलग पहचान के साथ रह रहा है। उस पर आतंकी हमलों को अंजाम देने के साथ-साथ फिल्म और कॉरपोरेट दुनिया से जुड़े लोगों की टारगेट किलिंग्स करने का आरोप है।
इन देशों में छिपकर बैठे हैं भारत के अपराधी
सुरक्षा एजेंसियों के पास जिन 28 गैंगस्टरों की लिस्ट है, वे दुनिया के अमीर से लेकर गरीब देश तक में फैले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गैंगस्टर्स अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग, मलेशिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, मलेशिया, यूएई, पाकिस्तान और फिलीपींस जैसे देशों में छिपे हुए हैं।
कैसे होगी उनकी स्वदेश वापसी ?
किसी देश के शातिर अपराधी गुनाह कर अक्सर उस देश में छिपने के लिए भागते हैं, जिनका कि उनके देश के साथ प्रत्यर्पण संधि न हुआ हो। इस संधि का मतलब है कि अगर किसी एक देश का अपराधी किसी दूसरे देश पहुंच जाए तो समझौते के तहत उसे वापस भेजना होगा। भारत की 48 देशो के साथ प्रत्यर्पण संधि है, जिनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब जैसे देश शामिल हैं।
दूसरा तरीका है इंटरपोल। अगर अपराधी किसी ऐसे मुल्क में छिपा हुआ है, जिसके साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है तो फिर ऐसे में इंटरपोल काम आता है। इंटरपोल एक अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन है, जिसका मुख्यालय फ्रांस में स्थित है। यह अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की धरपकड़ करता है।