Kolkata Airport पर आपस में टकराए इंडिगो और एयर इंडिया के विमान, टला बड़ा हादसा

IndiGo-Air India Express Planes Graze: कोलकाता एयरपोर्ट पर 27 मार्च को बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो एयरलाइंस का पंख एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट के पंख से जा टकराया।

Written By :  aman
Update: 2024-03-27 12:34 GMT

इंडिगो और एयर इंडिया के विमान टकराए (Social Media) 

IndiGo-Air India Express Planes Graze: कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर बुधवार (27 मार्च) को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) का पंख एयर इंडिया (Air India) विमान के पंख से जा टकराया। जिस वक़्त ये हादसा हुआ इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी-वे से गुजर रही थी। एयरक्राफ्ट का हिस्सा एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से जा टकराया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, इंडिगो का विमान क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा था।

इंडिगो ने दी हादसे की जानकारी 

कोलकाता एयरपोर्ट पर इस हादसे के बाद इंडिगो ने एक बयान जारी किया, जिसमें जानकारी दी। इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि, 'कोलकाता हवाईअड्डे पर इंडिगो के एक विमान और दूसरे वाहक विमान के बीच मामूली टक्कर की सूचना मिली है। प्रोटोकॉल के मुताबिक, विमान निरीक्षण तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए लौट आया। फलस्वरूप, कोलकाता-दरभंगा (Kolkata-Darbhanga) के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 6152 में देरी हुई।'

वैकल्पिक विमान की व्यवस्था, DGCA को देंगे रिपोर्ट

इंडिगो प्रवक्ता ने ये भी बताया कि, 'सभी यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को हुई देरी और असुविधा को कम करने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था भी की गई। इंडिगो हर चीज से ऊपर यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार, घटना की रिपोर्ट उचित समय पर DGCA को सौंपी जाएगी।'

इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों को हटाया 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार (27 मार्च) को इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के पायलटों को पद से हटा दिया। डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, इंडिगो ए320 वीटी-आईएसएस विमान के दोनों पायलट कोलकाता में टैक्सी के दौरान खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस 737 वीटी-टीजीजी से टकरा गए थे।'

कैसे हुआ हादसा?

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Plane) के प्रवक्ता ने कहा कि, 'कोलकाता एयरपोर्ट पर 27 मार्च को हमारे विमान की दूसरे विमान के साथ मामूली टक्कर हुई। यह विमान चेन्नई जाने के लिए अपने निर्धारित समय पर कोलकाता में रनवे में प्रवेश की मंजूरी का इंतजार कर रहा था। तभी यह हादसा हुआ। आगे की जांच जारी है। हम नियामक और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। बाहरी परिस्थितियों की वजह से मेहमानों को हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं'।

इंडिगो के पायलटों को 'ऑफ-रोस्टर' किया गया

इस बाबत, अधिकारी ने बताया कि 'हमने मामले की विस्तार से जांच के आदेश दिए हैं। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के दोनों पायलटों को ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है। जांच के दौरान ग्राउंड स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। दोनों उड़ानों को विस्तृत निरीक्षण के लिए रोका गया है।'

Tags:    

Similar News