899 में हवाई सफर: इंडिगो दे रही नए साल में बड़ा तोहफा, जल्द करें कहीं...
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मताबिक यह सेल सोमवार 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 26 दिसंबर को रात 11.59 तक उपलब्ध रहेगी। यात्री बुक हुई टिकटों पर 15 जनवरी से लेकर के 15 अप्रैल 2020 तक यात्रा कर सकते हैं।;
नई दिल्ली: वर्ष 2019 बीतने को है और नया साल कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में क्रिसमस और नए साल के खास मौके पर देश की सबसे बड़ी निजी हवाई कंपनी इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए बड़ा एलान किया है। कंपनी ने कुछ चुनिंदा घरेलू रूटों पर 899 रुपये में हवाई सफर करने का मौका दे रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 2999 में टिकट बुक किए जा सकते हैं।
टिकट कब तक करा सकते हैं बुक
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मताबिक यह सेल सोमवार 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 26 दिसंबर को रात 11.59 तक उपलब्ध रहेगी। यात्री बुक हुई टिकटों पर 15 जनवरी से लेकर के 15 अप्रैल 2020 तक यात्रा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें—अभी-अभी हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, कई उड़ानें रद्द
पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी सीटें
कंपनी ने कहा है कि इस ऑफर के तहत काफी सीमित मात्रा में सीटें उपलब्ध हैं। अगर सीटें खाली होंगी तभी यात्री टिकट सस्ती दरों पर बुक कर पाएंगे। अगर यात्री इंडिगो की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप से इनकी बुकिंग करता है तो उनसे टिकट बुक करने पर किसी तरह का कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कंपनी ने नहीं दी है ये जानकारी
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कौन से रूट पर यात्रियों को सस्ते टिकट बुक कराने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि इस ऑफर को किसी अन्य स्कीम, प्रमोशन, ग्रुप बुकिंग के साथ नहीं लिया जा सकता है। वहीं टिकट बुक होने के बाद इसको ट्रांसफर, एक्सचेंज या फिर कैश नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जिन यात्रियों को सस्ती सात्रा करना है वह इस पर टिकट बुक करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें—सेना के ठिकाने पर आतंकी हमला: दो जवान घायल, लगातार हो रही फायरिंग