#BUDGET: छोटे किसानों को सालाना 6 हजार, 5 लाख तक सालाना आमदनी टैक्स फ्री

 लोकसभा की कार्यवाही आरंभ हो चुकी है, बजट पेश करने के लिए खड़े हुए कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल। उन्होंने कहा, किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो जाएगी, हम न्यू इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं। इस सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाया, हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी है।

Update:2019-02-01 11:12 IST

नई दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही आरंभ हो चुकी है, बजट पेश करने के लिए खड़े हुए कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल। उन्होंने कहा, किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो जाएगी, हम न्यू इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं। इस सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाया, हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी है। हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है, दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने एनपीए कम करने की कोशिश की, अब बड़े कारोबारियों को ऋण चुकाने की चिंता होता है 5 साल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आमद में अभूतपूर्व वृद्धि हुई।

ये भी देखें :#BUDGET2019: सरकार दे सकती है यूनिवर्सल बेसिक इनकम का गिफ्ट

क्या कह रहे हैं वित्त मंत्री

स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है: पीयूष गोयल

5 लाख तक सालाना आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं: पीयूष गोयल

हम करदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं, आपके टैक्स से देश का विकास होता है: पीयूष गोयल

2019-20 में वित्तीय घाटा जीडीपी के 3.4 फीसदी रहने का अनुमान: पीयूष गोयल

नोटबंदी के बाद 1 करोड़ लोगों ने पहली बार टैक्स फाइल किया: पीयूष गोयल

हमारी सरकार कालेधन को देश से हटाकर दम लेगी, नोटबंदी के 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स मिला: पीयूष गोयल

रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया गया: पीयूष गोयल

जीएसटी में लगातार कमी से उपभोक्ताओं को 80 हजार करोड़ रुपये की राहत, दैनिक उपभोग की अधिकतर वस्तुएं पर अब महज 0 फीसदी से 5फीसदी टैक्स: पीयूष गोयल

घर खरीदने वालों पर जीएसटी का बोझ कम करने की कोशिश, मंत्रीसमूह कर रहा है विचार: पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 15.56 करोड़ लाभार्थियों को 7.23 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया: गोयल

24 घंटे में आईटी रिटर्न की प्रोसेसिंग, टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा: पीयूष गोयल

मैं ईमानदार करदाताओं को धन्यवाद देता हूं: पीयूष गोयल

हमने टैक्स फाइलिंग को आसान बनाया, टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआ: पीयूष गोयल

34 करोड़ जनधन खाते खोले गए, आधार से बिचौलियों को हटाया: पीयूष गोयल

डीबीटी स्कीम सरकार की गेमचेंजर योजना, बिचौलियों को खत्म किया : पीयूष गोयल

पिछले 5 सालों में मोबाइल डेटा खर्च 50 गुना बढ़ा, मोबाइल डेटा भारत में सबसे सस्ता: पीयूष गोयल

सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे: पीयूष गोयल

श्रमिकों की न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रु तक की गई: पीयूष गोयल

उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य, 6 करोड़ परिवारों को मिल चुकी है धुएं से मुक्ति: पीयूष गोयल

रेलवे यात्रा सुरक्षित, ब्रॉडगेज पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग को खत्म किया: पीयूष गोयल

हाईवे निर्माण भारत में सबसे तेज, हर दिन 27 किलोमीटर हाईवे का निर्माण: पीयूष गोयल

रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया: पीयूष गोयल

उज्ज्वला योजना के तहत देश में 8 करोड़ और गैस कनेक्शन दिए जाएंगे: पीयूष गोयल

किसान योजना से करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को फायदा: पीयूष गोयल

कम आमदनी वाले श्रमिकों को गारंटीड पेंशन देगी सरकार, 100 रुपये प्रति महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्था: पीयूष गोयल

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा, 15 हजार रुपये तक कमाने वाले 10 करोड़ श्रमिकों को योजना का लाभ: पीयूष गोयल

श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवाजा: पीयूष गोयल

ग्रैच्युअटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई: पीयूष गोयल

श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर 7 हजार रुपये, 21 हजार रुपये तक के वेतन वालों को मिलेगा बोनस: पीयूष गोयल

देश में रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है। वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू किया: पीयूष गोयल

पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज छूट की घोषणा : पीयूष गोयल

सरकार शुरू करेगी राष्ट्रीय कामधेनु योजना, गो माता के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी: पीयूष गोयल

करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा, योजना पर सालाना 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च, केंद्र सरकार देगी पूरा पैसा: पीयूष गोयल

1 दिसंबर 2018 से लागू होगी योजना, जल्द ही पहली किश्त जारी होगी: वित्त मंत्री

हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई। हमने आतंकवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और परिवारवाद से मुक्त सरकार चलाकर दिखाई। गमारी सरकार में यह दम था कि हमने रिजर्व बैंक से उद्योगपतियों के ऋण लौटाने के लिए निर्देश दिया।

पीएम किसान योजना की घोषणा: इसके तहत छोटे किसानों के (2 हेक्टयर तक मालिकाना हक रखने वाले) खाते में हर साल 6 हजार रुपये देने का फैसला किया गया है: पीयूष गोयल

पीएम ने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर प्लान को लॉन्च किया। अब तक 10 लाख बीमार लोगों का इलाज इसके तहत हो चुका है। लाखों गरीब, मिडिल क्लास को भी इसका लाभ हो रहा है। पीएम जन औषधि केंद्र में दवाइयां बहुत कम कीमतों में मिल रही हैं: पीयूष गोयल

हमने 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास: पीयूष गोयल

हरियाणा को तोहफा: 22वें AIIMS की स्थापना मेरे राज्य हरियाणा में की जाएगी: पीयूष गोयल

बिजली सौभाग्य योजना के तहत सभी घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, मार्च 2019 तक सभी घरों में बिजली कलेक्शन : पीयूष गोयल

हमारी सरकार में किसानों की आमदनी दो गुनी हुई: पीयूष गोयल

143 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए, इससे सालाना 50 हजार करोड़ रुपये की बचत : पीयूष गोयल

ये भी देखें : किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने शुरू की हैं लाभकारी योजनाएं: सूर्य प्रताप शाही

मनरेगा के लिए 2019-20 में 60 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान, प्रधानमंत्री सड़क योजना को 19 हजार करोड़ रुपये: पीयूष गोयल

देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है, गरीबों के लिए शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण। इन संस्थानों में 25 फीसदी सीटों में वृद्धि की जाएगी: पीयूष गोयल

सरकार ने गरीबों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की, सामान्य वर्ग के लिए हम 10 फीसदी आरक्षण लाए: पीयूष गोयल

भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम से देश की संपत्ति लूटने वालों पर नकेल : पीयूष गोयल

हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई, रेरा 2016 और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून से रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आई : पीयूष गोयल

कल हमें खुशखबरी मिली कि एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को पीसीए के दायरे से बाहर किया गया: पीयूष गोयल

मैं गर्व के साथ कह सकता हूं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के रास्ते पर है, किसानों की आमदनी दोगुनी हुई: गोयल

 

Tags:    

Similar News