INX Media case: इंद्राणी की सरकारी गवाह बनने की अर्जी पर सुनवाई टली

पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की सरकारी गवाह बनने की अर्जी पर सुनवाई टाल दी है। सुनवाई 28 फरवरी को करेगा।

Update: 2019-02-14 11:25 GMT

नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की सरकारी गवाह बनने की अर्जी पर सुनवाई टाल दी है। सुनवाई 28 फरवरी को करेगा।

ये भी देखें : नाराज राजभर ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार सीएम योगी को लौटाया

आपको बता दें, इंद्राणी ने कोर्ट को चिट्ठी लिख सरकारी गवाह बनने की रजामंदी दी थी। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी थी। लेकिन कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई टाल दी।

ये भी देखें : बीजेपी- कांग्रेस जातिवादी के साथ साम्प्रदायिक द्वेष की भावना के तहत कर रही काम: मायावती

गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री पी और कांग्रेस नेता चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम का नाम भी इस मामले में आरोपियों की लिस्ट में शामिल है। कार्ति पर आरोप है कि उसने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से अनुमति दिलवाने के लिए आईएनएक्स मीडिया से पैसे वसूले थे।

Tags:    

Similar News