New Delhi: दो घंटे तक ठप रही IRCTC की वेबसाइट, परेशान होते रहे लोग
New Delhi: आईआरसीटीसी से एक दिन में करीब 12.5 लाख टिकटों की बिक्री होती है। रेलवे के कुल टिकटों में से करीब 84 फीसदी टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप से ही होती है।;
New Delhi: IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर ठप हो गई। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी बात यह रही कि यह वेबसाइट उस समय ठप हो गई जब तत्काल टिकटों की बुकिंग का समय था। आईआरसीटीसी की वेबसाइट लगभग दो घंटे तक ठप रही। इससे सबसे अधिक दिक्कत तत्काल टिकट कराने वालों को हुई। वहीं जब दो घंटे बाद वेबसाइट चली तो वह भी इतनी धीरे चल रही है कि इससे टिकट बुक करने में काफी परेशानी हो रही है। इस बीच आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा कि मेंटनेंस एक्टिविटी के कारण ई-टिकटिंग सर्विस अगले एक घंटे के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट सोमवार सुबह से ही ठप हो गई थी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मैसेज मिल रहा था कि फिलहाल मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी। आईआरसीटीसी की सर्विस डाउन होने के बाद एक्स पर तत्काल और आईआरसीटीसी दोनों कीवर्ड ट्रेंड कर रहे थे। वैसे आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद ही होता है। ऐसे में अब यहां यह सवाल उठ रहा है कि कहीं यह साइबर अटैक तो नहीं था।
और दो घंटे बाद खुली
वेबसाइट सोमवार की सुबह 10 बजे के पहले से ही डाउन थी और दो घंटे बाद साइट खुली। रेलवे या आईआरसीटी की तरफ से कोई बयान भी नहीं आया था कि वेबसाइट क्यों डाउन है या रहेगी। आईआरसीटीसी के एप और मोबाइल दोनों में दिक्कत आ रही थी। यूजर्स एप भी ओपन नहीं कर पा रहे थे, जबकि साइट ओपन होने के बाद मेंटेनेंस का मैसैज मिल रहा था।
पहले भी हो चुका है ऐसा
इससे पहले 12 जुलाई और दो नवंबर को भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप में तकनीकी समस्या आई थी। इससे यूजर्स को काफी असुविधा हुई थी। आईआरसीटीसी से एक दिन में करीब 12.5 लाख टिकटों की बिक्री होती है। रेलवे के कुल टिकटों में से करीब 84 फीसदी टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप से ही होती है।