जल शक्ति अभियान: जल संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विकास, भूमि संसाधन और पेयजल और स्वच्छता विभाग ने एक संयुक्त एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को आगामी मानसून और इसके दौरान होने वाली जल संरक्षण और रिचार्ज के लिए तैयारियों की बात की है।;
नई दिल्ली: जल शक्ति अभियान ने वर्तमान स्वास्थ्य संकट से निपटने और भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शक्ति देने के लिए अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस वर्ष कोविड-19 आपातकाल और ग्रामीण इलाकों में श्रम शक्ति की भारी उपलब्धता को देखते हुए अभियान ने ,अपने सभी घटकों के माध्यम से, आगामी मानसून की पूरी तैयारी कर ली है।
अपनी तरह के पहले प्रयोग में ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विकास, भूमि संसाधन और पेयजल और स्वच्छता विभाग ने एक संयुक्त एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को आगामी मानसून और इसके दौरान होने वाली जल संरक्षण और रिचार्ज के लिए तैयारियों की बात की है जो इस समय देश के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का है।
यह भी पढ़ें…VTM किट की देश को जरूरत: बढ़ती जा रही डिमांड, यूपी ने दिया बड़ा आर्डर
पिछले साल जनशक्ति अभियान को लॉच किया गया था और इसके जरिए देश भर में जल संकट से जूझ रहे 256 जिलों को कवर किया गया था। यह अभियान एक जन आंदोलन है जिसमें सभी हित धारकों को एक छत के नीचे, एक लक्ष्य यानी जल संरक्षण अभियान से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पिछले साल से अब तक इसमें राष्ट्रव्यापी प्रभाव देखने को मिला है। अब तक राज्य सरकार, केंद्र सरकार, नागरिक संगठनों, पंचायती राज संस्थानों और समुदायों के जरिए देश के साढ़े छह करोड़ लोग इस अभियान का हिस्सा बन चुके हैं।
देश के 75 लाख से ज्यादा परंपरागत और दूसरे जल निकायों और टैंकों को ठीक किया गया है। करीब एक करोड़ ऐसे ऐसी संरचनाएं बनाई जा चुकी हैं जिनसे देश में जल संरक्षण और बारिश के पानी का रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जा सके।
यह भी पढ़ें…सपा की योगी सरकार से मांग, कोरोना वायरस पर बुलाएं विशेष सत्र
इन परिणामों से उत्साहित होकर इस साल एक वृहद और सघन रणनीति बनाई गई है। लेकिन इस साल, गर्मियों में, वर्तमान स्वास्थ्य संकट को देखते हुए अभियान में केंद्र सरकार के अफसरों को शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसी परिस्थिति में यह सुनिश्चित करना भी बहुत जरूरी है कि बचे हुए संसाधनों का सबसे बेहतरीन और प्रभावी इस्तेमाल हो, जिससे हम बारिश के पानी को ज्यादा से ज्यादा रोक सकें।
साथ ही हमें अभियान की आगे की तैयारियों को भी धीमा नहीं पड़ने देने का भी ध्यान देना है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान भी मनरेगा कार्यों और पेयजल और स्वच्छता से जुड़े कामों को करने की इजाजत दे दी है। इनमें सिंचाई और जल संरक्षण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। मनरेगा कार्यों में शामिल केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं को भी अनुमति दी है जो सिंचाई और जल संरक्षण से जुड़ी हैं। ऐसे में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन कार्यों को करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, मुंह ढकने और अन्य जरूरी सावधानियों का भी ध्यान रखा जाए। परंपरागत जल निकायों को मजबूत करने, जल निकायों के अतिक्रमण को हटाने, तालाबों और पोखरों की सफाई करने, इनलेट/ आउटलेट को बनाने, सशक्त करने और कैचमेंट इलाकों के उपचार को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें…Q4: RIL को हुआ 6,348 करोड़ रुपये का मुनाफा, jio के कारोबार में दिखी शानदार ग्रोथ
नदियों के बेसिन प्रबंधन भी शुरू किए जा सकते हैं। ऐसी गतिविधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों की स्थिरता को सुनिश्चित किया जाएगा और इसके साथ ही जल जीवन मिशन के ग्रामीण कार्य योजना (विलेज एक्शन प्लान) से ग्रामीण गतिविधियों को एक ठोस आधार भी मिलेगा।