Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

Update:2018-08-30 14:00 IST

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों मारे गए। दूसरे आतंकवादी का शव हाजिन इलाके के पारे मोहल्ले में मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया। गोलीबारी के यहां खत्म होने के बाद से तलाश जारी है।

इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि दूसरा आतंकवादी बच निकलने में कामयाब रहा क्योंकि सुरक्षा बलों को सिर्फ एक आतंकी का शव बरामद हुआ था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।"

पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने सेना व राज्य पुलिस के एक गश्ती दल पर सुबह गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News