J&K Encounter: कुलगाम में खत्म हुआ एनकाउंटर, पांच आतंकी ढ़ेर, रॉकेट लॉन्चर से उड़ाया ठिकाना

J&K Encounter: कल यानी गुरूवार 16 नवंबर की शाम से मुठभेड़ जारी था। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के सामनू में आतंकियों के गतिविधि की सूचना मिली थी।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-11-17 08:31 IST

J&K Encounter (photo: social media )

J&K Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है। साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले के सामनू में सुरक्षाबलों ने 19 घंटे तक चले मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के जवानों ने उस घर को ही रॉकेट लॉन्चर से उड़ा डाला, जहां से आतंकी छिपकर उनपर गोलीबारी कर रहे थे। इस ऑपरेशन में ड्रोन का सहारा लिया गया था। आतंकियों की डेड बॉडी ड्रोन कैमरे के जरिए ही देखी गई है।

कल यानी गुरूवार 16 नवंबर की शाम से यह मुठभेड़ जारी था। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के सामनू में आतंकियों के गतिविधि की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में तलाशी अभियान के लिए निकल पड़ी। सर्च ऑपरेशन चल ही रहा था कि दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास एनकाउंटर शुरू हो गया। देर रात अंधेरे की वजह से इसे रोक दिया, सुबह एकबार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जवानों ने आखिरकार छिपे हुए पांचों आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे है। हालांकि, कश्मीर पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।

 J&K Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, TRF का एक दहशतगर्द ढ़ेर

एक दिन पहले मिली थी बड़ी सफलता

इससे पहले गुरूवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन काली चलाया था। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकी बशीर अहमद मलिक और उसका सहयोगी अहमद गनी शेख मारा गया था। बशीर के एनकाउंटर को इसलिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है क्योंकि वो करीब 30 साल से घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था।

वह उत्तर में लीपा से लेकर दक्षिण में राजौरी के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के इलाकों तक आतंकवादी संगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण आतंकवादी लॉन्च कमांडर था। सेना के मुताबिक, इतने वर्षों में उसने एलओसी के माध्यम से अनगिनता आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराई थी, जिसके चलते कई नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की जान जा चुकी है।

Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम, LOC पर सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी

पुलिस इंस्पेक्टर पर हुआ था हमला

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित ईदगाह इलाके में बीते माह एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी थी। जम्मू कश्मीर पुलिस में इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी पर ये हमला तब हुआ था, जब वे स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। उन्हें पेट, गर्दन और आंख में गोली लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी घाटी में आतंक का नया पर्याय बने टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी।

Tags:    

Similar News