Jammu and Kashmir: शोपियां में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी।;
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरन कृष्ण पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के पास हमला किया गया था, शोपियां अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने कृष्ण को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कश्मीरी पंडित की पहचान चौधरी गुंड के पोरन कृष्ण भट्ट के पुत्र पूरन कृष्ण भट के रूप में हुई है, उसे गोली उस समय मारी गई जब वह अपने आवासीय घर के लॉन में था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया आतंकवादियों ने एक नागरिक (अल्पसंख्यक) पूरन कृष्ण भट पर गोली चलाई, जब वह चौधरी गुंड शोपियां में बाग के लिए जा रहे थे। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
इसी साल 16 अगस्त को आतंकवादियों ने उसी जिले के छोटिगम गांव के एक अन्य कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी, जबकि उस हमले में एक अन्य कश्मीरी पंडित पर्टिम्बर नाथ भट घायल हो गया था। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं में इसको भी जोड़कर देखा जा रहा है।