J&K: अखनूर में सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को किया ढेर, लाश को लेकर सीमा पार भागे अन्य आतंकी

Jammu And Kashmir: मौके पर तैनात भारतीय जवानों ने उन्हें देख लिया और जिसके बाद हुई कार्रवाई में एक घुसपैठिया ढेर हो गया। तीन साथी उसके शव को अपने साथ वापस पाकिस्तान सीमा के अंदर ले जाने में सफल रहे।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-12-23 11:18 IST

Security forces killed one infiltrator   (photo: social media )

Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी देखी जा रही है। खराब मौसम को देखते हुए सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ तेज हो गई है। सुरक्षाबलों ने अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है। सीमा पार से चार आतंकवादी भारतीय इलाके में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वहां गस्त लगा रहे जवानों ने उन्हें देखा। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया मौके पर ही मारा गया।

भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी 22-23 दिसंबर की दरमिनयानी रात सीमा पार से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर तैनात भारतीय जवानों ने उन्हें देख लिया और जिसके बाद हुई कार्रवाई में एक घुसपैठिया ढेर हो गया। हालांकि, उसके साथ आए तीन साथी उसके शव को अपने साथ वापस पाकिस्तान सीमा के अंदर ले जाने में सफल रहे।

सेना ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

इस घुसपैठ की जानकारी भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, अखूनर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दी गई है। 22-23 दिसंबर की रात को निगरानी उपकरण से सीमा पर चार आतंकवादियों की एक संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। जिसके बाद की गई प्रभावी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। आतंकियों को एक शव को आईबी के पार वापस खींचते हुए देखा गया।

पुंछ आतंकी हमले की जारी है जांच

21 दिसंबर को राजौरी और पुंछ जिले के मध्य स्थित डेरी की गली में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर आतंकी हमला किया था। जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) नामक आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश जारी है। वहीं, हमले की जांच के लिए मौके पर एनआईए की टीम पहुंच गई है। सुरक्षा कारणों से पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News