Jammu-Kashmir: पुंछ में LOC पर घुसपैठ नाकाम, दो आतंकी मारे गए, सर्च आपरेशन जारी
Jammu-Kashmir: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। भारतीय सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है।
Jammu-Kashmir: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज सोमवार (17 जुलाई) को संयुक्त अभियान में बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। भारतीय सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है। हालांकि मारे गए घुसपैठियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। भारतीय सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया है। इसके बाद इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
घुसपैठियों के पास से हथियार, गोला और बारुद बरामद
इस पूरे मामले में भारतीय सेना की ओर से बयान जारी किया गया है। भारतीय सेना ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। भारतीय सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान में आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने घुसपैठियों के कब्जे से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है और इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।(खबर अपडेट की जा रही है।)
Operation Bahadur #Poonch Sector. Major Infiltration Bid Eliminated in a joint operation by #IndianArmy & @JmuKmrPolice during the night of 17 Jul 23 in Poonch Sector. Two infiltrator have been eliminated. Search operations are in Progress.… pic.twitter.com/bFgUZZw5wS
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 17, 2023
पिछले काफी समय से भारतीय सेना लगातार आतंकिए के खिलाफ अभियान चला रही है। पिछले सप्ताह ही भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया था। भारतीय सेना लगातार इन घुसपैठियों पर नजर बनाए हुए हैं। एक घुसपैठिया मारा गया था, जबकि दो घायल हो गए थे। आतंकियों के पास से एके-47 राइफल, तीन एके मैगजीन, एक 9 मिमी पिस्तौल, चार हथगोले और भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ था।