Muharram 2023: 'मुहर्रम के जुलूस से नहीं मिलेंगे मुस्लिम वोट', बीजेपी पर फारूक अब्दुल्ला का कटाक्ष, मणिपुर पर ये बोले

Srinagar Muharram Procession: जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। मुहर्रम पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के गम में मनाया जाता है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 'यौम-ए-आशूरा' जुलूस में स्वयं हिस्सा लेने श्रीनगर पहुंचे।

Update:2023-07-29 18:39 IST
फारूक अब्दुल्ला (Social MEDIA)

Farooq Abdullah On BJP: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटने के बाद फिजां बदली-बदली सी है। इसकी एक बानगी मुहर्रम के जुलूस में दिखी। घाटी में करीब 34 साल बाद बिना प्रतिबंध के मुहर्रम का जुलूस निकला। लंबे समय बाद मुहर्रम के जुलूस (Muharram 2023) में शामिल हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)। इस दौरान अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मोहर्रम का जुलूस निकलने से मुसलमानों का वोट पाने की बीजेपी की मंशा पूरी नहीं होगी।'बाद

गौरतलब है कि, वर्ष 1989 के बाद ये पहला मौका है जब मोहर्रम का जुलूस निकला है। घाटी में 1989 के बाद बिगड़े हालातों की वजह से मुहर्रम जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी जाती थी। आज के जुलूस की खास बात ये रही कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 'यौम-ए-आशूरा' जुलूस में स्वयं हिस्सा लेने श्रीनगर पहुंचे। लेफ्टिनेंट गवर्नर सिन्हा पुराने शहर के बुट्टा कदल इलाके में सैकड़ों शिया शोक मनाने वालों के साथ शामिल हुए।

फारूक अब्दुल्ला- बीजेपी ने देश में साम्प्रदायिक माहौल बनाया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, 'मुहर्रम का जुलूस जम्मू कश्मीर में कई वर्षों बाद निकला है। इससे पहले जब में सूबे का सीएम था तब ऐसा मुहर्रम का जुलुस निकलता था। लेकिन, बीजेपी राज में यह जुलूस निकलने से उसे (BJP) क्या लगता है कि वह मुस्लिमों का वोट (Muslim Votes in J&K) पा लेगी? उसकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली है।' नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया ने कहा, बीजेपी ने देश में साम्प्रदायिक माहौल बना दिया है।'

'उम्मीद है PM मोदी मणिपुर पर जल्द बयान देंगे'

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जदीबल में मोहर्रम जुलूस में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। कहा, 'वह प्रार्थना करते हैं कि मणिपुर और देश के अन्य हिस्सों में जारी हिंसा तथा अत्याचार खत्म हो। पूर्व सीएम ने कहा, 'उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलियामेंट में मणिपुर पर जल्द बयान देंगे।'

मनोज सिन्हा बोले- 'कर्बला के शहीदों को नमन'

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस मौके पर कहा, 'वह हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों के बलिदान को याद करते करते हैं। उपराज्यपाल के हवाले से प्रवक्ता ने बयान में कहा, 'मैं कर्बला के शहीदों को नमन करता हूं। हजरत इमाम हुसैन के बलिदान और उनके आदर्शों को याद करता हूं।

Tags:    

Similar News