खत्म होता लश्कर: सेना ने आतंकियों का किया खात्मा, अभी भी जारी सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने नापाक हरकतें करते हुए सीमा पर गोलाबारी की। पुलवामा जिले में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीते रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक मुठभेड़ जारी रही। ऐसे में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है।;
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने नापाक हरकतें करते हुए सीमा पर गोलाबारी की। पुलवामा जिले में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीते रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक मुठभेड़ जारी रही। ऐसे में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने सोमवार को लश्कर के दो आतंकियों का खात्मा कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान गोली लगने के गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद जवान को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें... मायके से पत्नी गायब: बेचारा पति बैठा धरने पर, कर रहा बीवी की मांग
आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना
मुठभेड़ के बारे में स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा सेक्टर के सम्बूरा में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी।
ऐसे में मिली सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की एक टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके को घेरना शुरू किया। फिर सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया एवं वहां तलाशी अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें...पुलिस के भय से अपनी गाडियों को बुलेटप्रूफ करवा रहे हैं अपराधी
सेना को कामयाबी हाथ लगी
आगे उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला ही रहे थे कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी। भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। ऐसे में रातभर रुक रुककर फायरिंग होती रही। और सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। ये दोनों ही आतंकी लश्कर के बताए जा रहे हैं। जिसके चलते सेना को कामयाबी हाथ लगी।
शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने अल-कायदा के खूंखार आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए(NIA) ने इस संदिग्घ आतंकी समीम अंसारी को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से पकड़ा है।
ये भी पढ़ें...कांग्रेस नेता नजरबंद: अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार, लखनऊ मार्च पर पुलिस सख्त
अल-कायदा मॉड्यूल का 10वां आतंकी
इस बारे में आला अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी को राज्य पुलिस की ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ (STF) के साथ मिलकर धर-दबोचा गया है। फिलहाल तो उसे हिरासत में रखा गया है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने अल-कायदा आतंकी के बारे में कहा कि अंसारी को दिल्ली स्थित विशेष एनआईए(NIA) कोर्ट में पेश किया जाएगा और वहीं उससे पूछताछ होगी। तमाम अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी समीम मुर्शिदाबाद का ही रहने वाला है। सीजेएम मुर्शिदाबाद कोर्ट ने उसकी ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी समीम अल-कायदा मॉड्यूल का 10वां आतंकी है।
ये भी पढ़ें...बैंक लाया बंपर ऑफर: इस त्योहार होंगी ढेरों खुशियां, ग्राहकों के लिए खास तोहफा