कर्नाटक : जयनगर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी

Update:2018-06-13 10:40 IST

बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट के लिए मतगणना बुधवार को हो रही है। अधिकारी ने कहा, "जयनगर विधानसभा सीट के लिए वोटो की गिनती शिवानंद शर्मा मेमोरियल राष्ट्रीय विद्यालय (एसएसएमआरवी) कॉलेज में सुबह आठ बजे से जारी है।"

वाजपेई की हालत अब पहले से अच्छी, इलाज से हो रहा फायदा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बी.एन विजय कुमार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिए गए थे। उनका चार मई को निधन हो गया था।

इसके बाद इस सीट पर सोमवार को चुनाव हुए थे।

इस सीट पर 216 मतदान केंद्रों पर करीब 55 फीसदी मतदान हुआ था। इस दौरान कुल 3,12,252 पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

भाजपा ने विजय कुमार के छोटे भाई बी.एन प्रह्लाद को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था।

जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के उम्मीदवार कालेगौड़ा के कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के समर्थन में चुनावी मैदान छोड़ने के बाद दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है।

Similar News